Site icon bollywoodclick.com

Loveyapa Collection Day 6: ‘लवयापा’ की कमाई में आया मामूली उछाल, जानें जुनैद-खुशी की फिल्म का कुल कलेक्शन

Loveyapa Collection Day 6: ‘लवयापा’ की कमाई में आया मामूली उछाल, जानें जुनैद-खुशी की फिल्म का कुल कलेक्शन


1 of 5

लवयापा
– फोटो : इंस्टाग्राम- @khushikapoor

आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की व बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर की बड़े पर्दे पर रिलीज हुई पहली फिल्म ‘लवयापा’ शुरुआती दिनों में ही बेदम साबित हो गई है। फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई को लेकर संघर्ष कर रही है। वहीं, अब फिल्म की हालत और खस्ता हो गई है, क्योंकि गुजरते दिनों के साथ फिल्म की कमाई लगातार कम हो रही है।




Trending Videos

2 of 5

लवयापा
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

आज की कमाई

‘लवयापा’ का आज सिनेमाघरों में छठा दिन था। आज बुधवार की कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, ‘लवयापा’ ने छठे दिन 60 लाख रुपये की कमाई की। हालांकि, फिल्म के लिए अच्छी बात यह है कि इसने आज बीते दिन के मुकाबले उछाल के साथ कमाई की है। पांचवें दिन फिल्म ने 55 लाख रुपये की कमाई की थी।

फिल्म की कुल कमाई


3 of 5

लवयापा
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

फिल्म की कुल कमाई

वहीं, फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो अब इसका कुल कलेक्शन 6.25 करोड़ रुपये हो चुका है। 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म आज ही फ्लॉप साबित हो गई है। अब तक यह 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी। चलिए एक नजर फिल्म की अब तक की कमाई पर डालते हैं…


4 of 5

लवयापा
– फोटो : यूट्यूब ग्रैब

‘बैडएस रवि कुमार’ से मुकाबला

इस फिल्म का निर्देशन ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ बना चुके निर्देशक अद्वैत चंदन ने किया है, बावजूद इसके यह बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ से हुआ, जिसके सामने ‘जुनैद-खुशी की फिल्म फीकी पड़ गई। हिमेश रेशमिया की फिल्म अब तक 7.85 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।


5 of 5

लवयापा
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

फिल्म के कलाकार

‘लवायापा’ के कलाकारों की बात करें तो इस फिल्म में जुनैद और खुशी के अलावा आशुतोष राणा, ग्रुशा कपूर, तान्विका पार्लिकर और कीकू शारदा जैसे कलाकार भी मौजूद हैं। जुनैद खान ने इससे पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘महाराज’ में काम किया था। वहीं, खुशी कपूर नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘द आर्चीज’ से इंडस्ट्री में कदम रख चुकी है, जिसका निर्देशन जोया अख्तर ने किया था।


Exit mobile version