1 of 5
फिल्म ‘लवयापा’ में खुशी कपूर के साथ जुनैद खान
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
वैलेंटाइन वीक पर रिलीज हुई फिल्म ‘लवयापा’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है। गुरुवार को इस फिल्म को थिएटर में लगे हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है। खुशी कपूर और जुनैद खान स्टारर इस फिल्म को जनरेशन जी (Gen Z) ने भी बहुत ज्यादा पसंद नहीं किया है, जबकि यह फिल्म यंग जनरेशन की लव स्टोरी ही कहती है। जानिए, सातवें दिन फिल्म ‘लवयापा’ बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करने में सफल हुई है।

2 of 5
फिल्म ‘लवयापा’ में खुशी और जुनैद
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
सातवें दिन का कलेक्शन
फिल्म ‘लवयापा’ के सातवें दिन का कलेक्शन देखें तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार इसने 22 लाख रुपये ही कमाए हैं। जबकि पिछले दिनों यह फिल्म 50 लाख रुपये की कमाई करने में सफल हुई थी। यही हाल रहा तो कुछ दिनों में ही फिल्म ‘लवयापा’ थिएटर से उतर ही जाएगी।

3 of 5
फिल्म ‘लवयापा’
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
फिल्म ‘लवयापा’ के कुल कलेक्शन की बात की जाए तो इसने 6.37 करोड़ रुपये ही बटोरे हैं। सिनेमाघरों में सात दिन टिके रहने के बावजूद भी यह फिल्म अपने बजट से काफी दूर है। इस फिल्म का बजट लगभग 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में यह फिल्म अपना बजट वसूलने में भी नाकाम नजर आ रही है।
पहला दिन | 1.15 करोड़ रुपये |
दूसरा दिन | 1.65 करोड़ रुपये |
तीसरा दिन | 1.75 करोड़ रुपये |
चौथा दिन | 60 लाख रुपये |
पांचवां दिन | 55 लाख रुपए |
छठा दिन | 60 लाख रुपये |
सातवां दिन |
**22 लाख रुपये
|

4 of 5
फिल्म ‘लवयापा’ में जुनैद और कीकू शारदा
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
नामी कलाकार भी आए नजर
फिल्म ‘लवायापा’ में खुशी कपूर और जुनैद खान के अलावा आशुतोष राणा, ग्रुशा कपूर, तान्विका पार्लिकर और कीकू शारदा जैसे कलाकार भी मौजूद हैं। नामी कलाकारों के होने बावजूद भी यह फिल्म दर्शकों को इंप्रेस करने में नाकाम नजर आ रही हैं।

5 of 5
विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘छावा’
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
‘छावा’ के सामने नहीं टिक पाएगी
खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ के साथ हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ भी रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने ज्यादा बेहतर कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया है। हिमेश की फिल्म ने अब तक 8.02 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। शुक्रवार को विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ भी रिलीज हो रही है, ऐसे में ‘लवयापा’ के लिए मुश्किल और बढ़ जाएंगी। इस फिल्म के कलेक्शन पर और भी बुरा असर पड़ सकता है।