‘लवयापा’ रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
लवयापा
कलाकार
जुनैद खान
,
खुशी कपूर
,
आशुतोष राणा
,
तनविका पार्लीकर
,
किकू शारदा
और
ग्रुशा कपूर
लेखक
प्रदीप रंगनाथन
,
स्नेहा देसाई
और
सिद्धांत मागो
निर्देशक
अद्वैत चंदन
निर्माता
प्रदीप रंगनाथन
,
भावना तलवार
,
सृष्टि बहल
और
मधु मंटेना
रिलीज
7 फरवरी 2025
‘सीक्रेट सुपरस्टार’, ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अब ‘लवयापा’। पहली दोनों फिल्मों को बनाने वाली कंपनी आमिर खान प्रोडक्शंस, तीसरी फिल्म बनाई है कभी अनुराग कश्यप, विकास बहल, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु मंटेना की शुरू की कंपनी फैंटम ने। पहले तीनों नाम अब कंपनी का हिस्सा नहीं हैं। नेटफ्लिक्स को भारत में स्थापित करने वाली सृष्टि बहल इसकी सीईओ हैं। उनके नेतृत्व में बनी ‘लवयापा’ नए फैंटम की नई फिल्म है। कहानी तीन साल पहले आई तमिल फिल्म ‘लव टुडे’ से ली गई है। ‘लापता लेडीज’ की पटकथा लिखने वाली और ‘महाराज’ में मदद करने वाली स्नेहा देसाई ने एक ऐसी फिल्म की पटकथा लिखने की जिम्मेदारी यहां संभाली है जिसके दोनों मुख्य किरदारों से शायद ही असल जिंदगी में उनका कभी वास्ता पड़ा हो।