काजोल अभिनीत फिल्म ‘मां’ ने आज शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म ऐसे वक्त में रिलीज हुई है, जब आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ दर्शकों का प्यार बटोर रही है। क्रिटिक्स से फिल्म ‘मां’ को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। दर्शकों ने भी सराहा है। जानते हैं कमाई के मामले में फिल्म क्या कह रही है?

2 of 5
फिल्म मां
– फोटो : इंस्टाग्राम@kajol
फिल्म ‘मां’ ने इतने करोड़ से की शुरुआत
विशाल फूरिया के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मां’ हॉरर फिल्म है। फिल्म के टीजर और ट्रेलर ने दर्शकों के बीच अच्छी चर्चा बटोरी। अब जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है तो इसे तारीफ तो खूब भर-भरकर मिली हैं। मगर, कमाई के मामले में फिल्म की शुरुआत थोड़ी सुस्त है। खबर लिखे जाने तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक आज ओपनिंग डे पर फिल्म ने 3.21 करोड़ रुपये कमाकर खाता खोला है।

3 of 5
काजोल की पिछली पांच फिल्मों का ओपनिंग डे कलेक्शन
– फोटो : अमर उजाला
काजोल की पिछली फिल्म की तुलना में बेहतर स्थिति
ओपनिंग डे के आंकड़ों में काजोल की फिल्म ‘मां’ का प्रदर्शन कुछ फीका सा है। हालांकि, अभिनेत्री की पिछली फिल्म से तुलना की जाए तो फिल्म ‘मां’ बेहतर पायदान पर है। काजोल की पिछली फिल्म ‘सलाम वेंकी’ (2022) थी। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक इसने पहले दिन सिर्फ 20 लाख रुपये का कारोबार किया। उसके हिसाब से ‘मां’ फिल्म की कमाई कहीं ज्यादा बेहतर है। ‘सलाम वेंकी’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।

4 of 5
बॉलीवुड की पिछली 5 हॉरर फिल्मों का ओपनिंग डे कलेक्शन
– फोटो : अमर उजाला
पिछली पांच हॉरर फिल्मों के आगे कहां?
‘मां’ एक हॉरर फिल्म है। अगर बॉलीवुड की पिछली पांच चर्चित हॉरर फिल्मों पर नजर डालें तो फिल्म ‘मां’ सिर्फ एक के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करती दिखी है। वह फिल्म है इसी साल आई संजय दत्त की ‘द भूतनी’, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। उम्मीद कर सकते हैं कि अंतिम आंकड़े आने तक ‘मां’ फिल्म ‘मुंजा’ के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे छोड़ दे।

5 of 5
फिल्म ‘मां’
– फोटो : इंस्टाग्राम
ये सितारे भी हैं फिल्म का हिस्सा
फिल्म ‘मां’ को अजय देवगन , ज्योति देशपांडे और कुमार मंगत पाठक ने प्रोड्यूस किया है। इसमें काजोल के अलावा रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, जितिन गुलाटी, खेरिन शर्मा, गोपाल सिंह और विभा रानी जैसे सितारे भी हैं। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर टकराव अक्षय कुमार की ‘कन्नप्पा’ से हुआ है, जो आज शुक्रवार को ही रिलीज हुई है।