काजोल अभिनीत फिल्म ‘मां’ सिनेमाघरों में लगी हुई है। बॉ शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ने कमाई के मामले में सुस्त शुरुआत की। दूसरे दिन कलेक्शन में कुछ इजाफा दर्ज हुआ। आज रविवार की छुट्टी का फिल्म को कितना फायदा मिला है? जानिए

2 of 5
फिल्म ‘मां’
– फोटो : इंस्टाग्राम
आज तीसरे दिन किया कितना कलेक्शन?
काजोल की मूवी ‘मां’ ने ओपनिंग डे पर 4.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। कल शनिवार को दूसरे दिन कारोबार में कुछ इजाफा दर्ज हुआ और कलेक्शन रहा 6 करोड़ रुपये। खबर लिखे जाने तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक आज रविवार को तीसरे दिन फिल्म ने 5.92 करोड़ रुपये कमाए हैं। अंतिम आंकड़े आने तक इसमें और बढ़त दर्ज होगी।

3 of 5
फिल्म मां
– फोटो : इंस्टाग्राम@kajol
बजट के हिसाब से औसत प्रदर्शन
फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन 16.57 करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म का बजट 50-60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। बजट के हिसाब से अब तक का कलेक्शन देखें तो यह बहुत करिश्माई नहीं है। शुरुआती तीन दिन फिल्म ने औसत प्रदर्शन किया है। फिल्म का असली संघर्ष सोमवार से शुरू होगा। देखना दिलचस्प होगा कि कल मंडे टेस्ट में यह कैसा प्रदर्शन करती है।

4 of 5
फिल्म मां
– फोटो : इंस्टाग्राम@kajol
फिल्म ‘मां’ सुपरनेचुरल हॉरर जॉनर की फिल्म है। क्रिटिक्स से इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। दर्शकों ने भी फिल्म को सराहा है। मगर, कमाई के मामले में यह सुस्त चाल चल रही है। बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला विष्णु मांचू, प्रभास और अक्षय कुमार की फिल्म ‘कन्नप्पा’ से हुआ है। इसके अलावा आमिर की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ पहले से शानदार प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में फिल्म ‘मां’ के सामने ये दोनों फिल्में चुनौती हैं।

5 of 5
काजोल की फिल्म मां का बॉक्स ऑफिस
– फोटो : वीडियो ग्रैब
क्या है फिल्म की कहानी
‘मां’ फिल्म की कहानी की बात की जाए तो इसमें एक मां अपनी बेटी को शैतानी ताकतों से बचाती है। फिल्म के निर्देशक विशाल फूरिया हैं। वह हॉरर फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं। काजोल की फिल्म ‘मां’ में हॉरर, थ्रिलर की भरपूर डोज है। काजोल के अलावा इस फिल्म में रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, जितिन गुलाटी, खेरिन शर्मा, गोपाल सिंह और विभा रानी जैसे एक्टर्स मौजूद हैं।