बॉक्स ऑफिस इन फिल्मों से टक्कर
सिनेमाघरों में काजोल की फिल्म ‘मां’ के सामने इस वक्त एक साउथ फिल्म ‘कन्नप्पा’ खड़ी है। यह एक माइथोलॉजिकल, एक्शन फिल्म है। इस फिल्म ने दूसरे दिन भी काजोल की फिल्म से अधिक कमाई की है। ‘कन्नप्पा’ ने दूसरे दिन 5.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके अलावा बैड पिट की फिल्म ‘F1’ भी सिनेमाघरों में लगी है, यह फिल्म तो भारत में अच्छा खासा कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म ने दूसरे दिन 7.36 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। ऐसे में देखा जाए तो बाकी फिल्में, काजोल की फिल्म से ज्यादा अच्छा कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर कर रही हैं।
क्या है फिल्म की कहानी
‘मां’ फिल्म की कहानी की बात की जाए तो इसमें एक मां अपनी बेटी को शैतानी ताकतों से बचाती है। फिल्म के निर्देशक विशाल फूरिया हैं। वह हॉरर फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं। काजोल की फिल्म ‘मां’ में हॉरर, थ्रिलर की भरपूर डोज है। मगर बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कमजोर पड़ती नजर आ रही है।
फिल्म में नजर आए ये कलाकार
फिल्म ‘मां’ में काजोल के अलावा रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, जितिन गुलाटी, खेरिन शर्मा, गोपाल सिंह और विभा रानी जैसे एक्टर्स मौजूद हैं। सभी कलाकारों ने फिल्म में उम्दा अभिनय किया है।