Maa Movie Day 2: वीकएंड पर काजोल की फिल्म ‘मां’ को नहीं मिला फायदा, जानिए कितनी हुई कमाई

Maa Movie Day 2: वीकएंड पर काजोल की फिल्म ‘मां’ को नहीं मिला फायदा, जानिए कितनी हुई कमाई



काजाेल स्टारर फिल्म ‘मां’ का जब ट्रेलर रिलीज हुआ तो इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा रही। सुपरनेचुरल, हॉरर जॉनर की इस फिल्म की तारीफ क्रिटिक्स ने भी की, मगर पहले दिन इसकी शुरुआत काफी धीमी रही। जानिए, दूसरे दिन और वीकएंड पर क्या इस फिल्म ने अपनी कमाई में कोई इजाफा किया है? 

 




Trending Videos

Kajol Starring Film Maa Day 2 Box Office Collection Saturday Total Earning

फिल्म ‘मां’ में काजोल
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


दूसरे दिन का कलेक्शन 

अब तक प्राप्त शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ‘मां’ ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 4.76 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। पहले दिन भी काजोल की इस फिल्म ने 4.65 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था। इस तरह देखा जाए तो फिल्म ‘मां’ के कलेक्शन में कोई खास फर्क दूसरे दिन भी नहीं आया है। वीकएंड का फायदा भी यह फिल्म नहीं उठा सकी है। अभी तक इस फिल्म का कुल कलेक्शन भी 9.41 करोड़ रुपये है। 


Kajol Starring Film Maa Day 2 Box Office Collection Saturday Total Earning

फिल्म ‘मां’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


बॉक्स ऑफिस इन फिल्मों से टक्कर 

सिनेमाघरों में काजोल की फिल्म ‘मां’ के सामने इस वक्त एक साउथ फिल्म ‘कन्नप्पा’ खड़ी है। यह एक माइथोलॉजिकल, एक्शन फिल्म है। इस फिल्म ने दूसरे दिन भी काजोल की फिल्म से अधिक कमाई की है। ‘कन्नप्पा’ ने दूसरे दिन 5.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके अलावा बैड पिट की फिल्म ‘F1’ भी सिनेमाघरों में लगी है, यह फिल्म तो भारत में अच्छा खासा कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म ने दूसरे दिन 7.36 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। ऐसे में देखा जाए तो बाकी फिल्में, काजोल की फिल्म से ज्यादा अच्छा कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर कर रही हैं।  


Kajol Starring Film Maa Day 2 Box Office Collection Saturday Total Earning

फिल्म मां
– फोटो : इंस्टाग्राम@kajol


क्या है फिल्म की कहानी

‘मां’ फिल्म की कहानी की बात की जाए तो इसमें एक मां अपनी बेटी को शैतानी ताकतों से बचाती है। फिल्म के निर्देशक विशाल फूरिया हैं। वह हॉरर फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं। काजोल की फिल्म ‘मां’ में हॉरर, थ्रिलर की भरपूर डोज है। मगर बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कमजोर पड़ती नजर आ रही है। 


Kajol Starring Film Maa Day 2 Box Office Collection Saturday Total Earning

फिल्म मां
– फोटो : इंस्टाग्राम@kajol


फिल्म में नजर आए ये कलाकार 

फिल्म ‘मां’ में काजोल के अलावा रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, जितिन गुलाटी, खेरिन शर्मा, गोपाल सिंह और विभा रानी जैसे एक्टर्स मौजूद हैं। सभी कलाकारों ने फिल्म में उम्दा अभिनय किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *