{“_id”:”685e3e5db019f853e30d5466″,”slug”:”maa-movie-review-in-hindi-by-pankaj-shukla-vishal-furia-kajol-ronit-roy-indraneil-jitin-kherin-gopal-2025-06-27″,”type”:”wiki”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Maa Movie Review: काजोल के कंधे पर टिकी पौराणिक हॉरर फिल्म, बंगाल की मिट्टी से निकले ‘शैतान’ की कहानी”,”category”:{“title”:”Movie Reviews”,”title_hn”:”मूवी रिव्यूज”,”slug”:”movie-review”}}
‘मां’ मूवी रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला
कलाकार
काजोल
,
रोनित रॉय
,
इंद्रनील सेनगुप्ता
,
जितिन गुलाटी
,
खेरिन शर्मा
,
गोपाल सिंह
और
विभा रानी
लेखक
साइवन क्वॉद्रस
,
आमिल खान
और
अजित जगताप
निर्देशक
विशाल फूरिया
निर्माता
अजय देवगन
,
ज्योति देशपांडे
और
कुमार मंगत पाठक
रिलीज:
27 जून 2025
जैसे फिल्म निर्देशक महेश भट्ट और उनके भाई फिल्म निर्माता मुकेश भट्ट की जोड़ी वाली कंपनी विशेष फिल्म्स को फिल्म ‘राज’ से हॉरर का एक नया फॉर्मूला मिला, वैसे ही अजय देवगन को फिल्म ‘शैतान’ ने एक नया पाठ पढ़ाया है। हिंदी सिनेमा की मुख्यधारा के कलाकारों को हॉरर फिल्मों में देखने के लिए उनके प्रशंसक शुरू से लालायित रहे हैं। मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म ‘भयानक’ से इसकी शुरुआत मानी जा सकती है लेकिन सावित्री और सत्यवान की पौराणिक कथा पर बनी फिल्म ‘राज’ ने जो कमाल किया, वैसा दूसरा उदाहरण बनना हिंदी सिनेमा में अभी बाकी है। विशाल फूरिया की ‘छोरी’ फ्रेंचाइजी चल निकली है। वहां उन्होंने बेटियों के खिलाफ गांवों में बने सामाजिक माहौल को अपनी कहानी का आधार बनाया है। फिल्म ‘मां’का डीएनए भी वही है, बस इस बार कहानी में ‘मुंजा’ जैसा एक दैत्य भी है।