Site icon bollywoodclick.com

Madhavan Exclusive: मैंने दर्शकों से संवाद करना कभी नहीं छोड़ा, किरदारों में प्रामाणिकता लाना मेरी जिम्मेदारी

Madhavan Exclusive: मैंने दर्शकों से संवाद करना कभी नहीं छोड़ा, किरदारों में प्रामाणिकता लाना मेरी जिम्मेदारी






Trending Videos

2 of 9

आर माधवन
– फोटो : अमर उजाला


फिल्म टेस्ट को लेकर जो प्रतिक्रियाएं आपको मिल रही हैं, उनके बारे में क्या कहना है?


3 of 9

फिल्म ‘टेस्ट’
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


इस फिल्म में हाइड्रोफ्यूल बनाने की कोशिशों में लगा एक इंजीनियर रिश्वत के पैसे जुटाने के जो करता है, उसकी तैयारी कैसे की होगी आपने?

मेरा अभिनय को लेकर एक खास दृष्टिकोण शुरू से रहा है। अगर एक किरदार किसी ने सोचा है तो ये तो तय है कि ये विचार लेखक के मन में किसी न किसी बीज से ही पनपा होगा। मेरी कोशिश उस बीज तक, उसकी धरती तक और उसे खाद-पानी देने वाले कारकों को पहचानने की रहती है। बतौर अभिनेता इतना काम तो हमें करना ही चाहिए। बाकी काम फिल्म के निर्देशक ने कर दिया।

 


4 of 9

‘विक्रम वेधा’ में आर माधवन
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


पहली बार फिल्म बनाने वाले निर्देशकों के साथ काम करने का आपका रिकॉर्ड चौंकाने वाला है..

हां, पहली फिल्म बनाने वाले निर्देशकों के लिए मुझे खासा लकी माना जाता है। फिल्म ‘टेस्ट’ से निर्देशन शुरू करने वाले एस शशिकांत ने ही मेरी तमिल फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का निर्माण किया था। उनकी पृष्ठभूमि वास्तुशास्त्र की है। वह कमाल की इमारतें बनाते रहे हैं। फिर उन्होंने अपना खुद का स्टूडियो वाईनॉट स्टूडियोज खोला। फिल्म ‘टेस्ट’ बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म है। 25 साल के अपने करियर में मैंने तमाम नवोदित निर्देशकों के साथ काम किया है। मेरा मानना है कि हर नया निर्देशक अपने साथ एक नई सिनेमाई दृष्टि लेकर आता है।


5 of 9

केसरी 2
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


और, ऐसे नए नजरिये की इस समय सिनेमा को जरूरत भी है?

जी हां, बिल्कुल। अब फिल्म ‘केसरी 2’ के निर्देशक करण सिंह त्यागी को ही लीजिए। इनकी भी ये पहली फिल्म है लेकिन इस फिल्म के पहले 20 मिनट जो हैं, वह दिल और दिमाग हिला देने वाले हैं। परदे पर जो कुछ होता दिख रहा था, जब पहली बार मैंने इसे देखा तो मेरा तो गला रुंध गया। मेरे पास वाली कुर्सी पर बैठे अक्षय मेरा हाथ थामकर मुझे ढांढस बंधा रहे थे और मेरा पूरी शरीर कांप रहा था।


Exit mobile version