मधुर भंडारकर ने हिंदी सिनेमा में लीक से हटकर महिला प्रधान फिल्में बनाईं। आज भी उनकी ‘चांदनी बार’ और ‘फैशन’ जैसी फिल्मों की चर्चा होती है। हाल ही में अपनी फिल्म ‘चांदनी बार’ की रिलीज से जुड़ी एक बात मधुर ने साझा की। वह बताते हैं कि रिलीज वाले दिन महेश भट्ट ने उन्हें फोन किया और खूब डांटा।
महेश भट्ट ने लगाई खूब डांट
हाल ही में निर्देशक मधुर भंडारकर गेम चेंजर्स पॉडकास्ट ने नजर आए। निर्देशक ने अपनी चर्चित फिल्म ‘चांदनी बार’ से जुड़ा किस्सा साझा किया। वह कहते हैं, ‘फिल्म ‘चांदनी बार’ की रिलीज का पहला दिन था, मैं अपने एक कमरे वाले घर में सो रहा था। तभी महेश भट्ट साहब का फोन आया। उन्होंने पूछा कि मैं कहां हूं? मैंने जवाब दिया कि घर पर सो रहा हूं। यह सुनकर वह बहुत गुस्सा हुआ, मुझे डांटने लगे, गाली तक दी।’
ये खबर भी पढ़ें: Abhijeet Bhattacharya: ‘सनी लियोनी को क्यों लेकर आए महेश भट्ट ?’, तीनों खान पर अभिजीत ने लगाया बड़ा आरोप
मधुर में महेश भट्ट की बातों ने ऊर्जा भर दी
मधुर आगे कहते हैं, ‘महेश भट्ट साहब बाेले कि तुम्हारी फिल्म ब्लॉगबस्टर हिट है। जाओ थिएटर में जाकर भीड़ को देखो। ऐसा मौका बार-बार नहीं मिलता है। महेश जी बात सुनकर मैं ऊर्जा से भर गया और तेजी से थिएटर की तरफ दौड़ पड़ा।’
ये खबर भी पढ़ें:Anupam Kher: क्या अनुपम ने महेश भट्ट को स्टेज से जाने के लिए कहा? नई फिल्म के ट्रेलर इवेंट पर ऐसा क्यों हुआ?
चांदनी बार में तब्बू ने निभाई मुख्य भूमिका
फिल्म ‘चांदनी बार’ में तब्बू ने मुख्य भूमिका निभाई, यह एक वेश्या की कहानी थी। इस फिल्म के लिए तब्बू को नेशनल अवॉर्ड भी मिला। फिल्म को समीक्षकों से लेकर दर्शकाें तक ने खूब सराहा। इसके बाद मधुर ने भी ‘पेज 3’, ‘फैशन’ और ‘हीरोइन’ जैसी कई महिला प्रधान फिल्में बनाईं।