Mahavatar Universe: भगवान विष्णु के दशावतार पर बनेगी 7 फिल्मों की ग्रैंड सीरीज, 2025 से होगी शुरुआत

Mahavatar Universe: भगवान विष्णु के दशावतार पर बनेगी 7 फिल्मों की ग्रैंड सीरीज, 2025 से होगी शुरुआत


भारतीय संस्कृति और पौराणिक कथाओं पर बनी फिल्मों को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शंस ने मिलकर एक मेगा एनिमेटेड सिनेमैटिक यूनिवर्स की घोषणा की है, जिसे नाम दिया गया है- महावतार यूनिवर्स। इस भव्य प्रोजेक्ट में भगवान विष्णु के दस अवतारों की गाथाओं को पर्दे पर उतारा जाएगा, जो पूरे बारह वर्षों तक दर्शकों को एक आध्यात्मिक और सिनेमाई यात्रा पर ले जाएगी।

Trending Videos

सात फिल्मों से सजेगा पूरा महावतार ब्रह्मांड

इस यूनिवर्स की शुरुआत 2025 में ‘महावतार नरसिंह’ फिल्म से होगी और 2037 में ‘महावतार कल्कि पार्ट 2’ के साथ सीरीज खत्म होगी। इस दौरान कुल सात फिल्में रिलीज की जाएंगी, जिनमें विष्णु के प्रमुख अवतारों की कहानियां एक-एक कर दिखाई जाएंगी। हर फिल्म में अलग-अलग युग को पर्दे पर जीवंत किया जाएगा।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Hombale Films (@hombalefilms)

जारी हुआ आधिकारिक रिलीज शेड्यूल

मेकर्स की तरफ से जारी हुआ ऑफिशियल शेड्यूल कुछ इस तरह से है-

महावतार नरसिंह – 2025

महावतार परशुराम – 2027

महावतार रघुनंदन – 2029

महावतार द्वारकाधीश – 2031

महावतार गोकुलानंद – 2033

महावतार कल्कि पार्ट 1 – 2035

महावतार कल्कि पार्ट 2 – 2037

ये खबर भी पढ़ें: Michael Jackson: कोई हवा में लटका तो किसी ने पत्नी होने का किया दावा, जैक्सन के फैंस की दीवानियत के 5 किस्से

मल्टीप्लेटफॉर्म विस्तार की योजना

महावतार यूनिवर्स को सिर्फ थिएटर तक सीमित नहीं रखा जाएगा। इस परियोजना को वीडियो गेम्स, डिजिटल स्टोरीटेलिंग, ग्राफिक नॉवेल्स और कलेक्टिबल्स के रूप में भी लॉन्च किया जाएगा। यानी दर्शक इन कहानियों को सिर्फ देखेंगे नहीं, बल्कि उन्हें जी पाएंगे।

पहली फिल्म ‘महावतार नरसिंह’ पर निगाहें

इस यूनिवर्स की पहली फिल्म महावतार नरसिंह 25 जुलाई 2025 को रिलीज होगी। फिल्म को पांच भारतीय भाषाओं में 3D फॉर्मेट में लाया जाएगा। शिल्पा धवन, कुशल देसाई और चैतन्य देसाई द्वारा निर्मित ये फिल्म भारतीय पौराणिकता को भव्य एनिमेशन के जरिए प्रस्तुत करेगी। 

होम्बले फिल्म्स की अब तक आईं फिल्में

इससे पहले होम्बले फिल्म्स की तरफ से कई शानदार फिल्में बनाई जा चुकी हैं जिनमें यश की फिल्म ‘केजीएफ’ और प्रभास की फिल्म ‘सालार’ शामिल है। इसके अलावा ‘कांतारा’ जैसी सुपरहिट फिल्म भी इसी बैनर तले बनाई गई थी। 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *