Mahesh Babu: ‘एसएसएमबी 29’ में इस नए लुक में नजर आएंगे महेश बाबू, तस्वीरें वायरल होने के बाद फैंस हुए उत्साहित

Mahesh Babu: ‘एसएसएमबी 29’ में इस नए लुक में नजर आएंगे महेश बाबू, तस्वीरें वायरल होने के बाद फैंस हुए उत्साहित


साउथ सुपरस्टार महेश बाबू इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘एसएसएमबी 29’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। इस फिल्म का निर्देशन एसएस राजामौली कर रहे हैं। दर्शक इस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच महेश बाबू की कुछ नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। जिनमें महेश बाबू लंबे बालों में नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें ‘एसएसएमबी’ में महेश बाबू के लुक को लेकर लोगों में और भी उत्साह पैदा कर रही हैं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद लोग फिल्म को लेकर और भी उत्साहित हो गए हैं।

Trending Videos

पहली बार लंबे बालों वाले लुक में नजर आए महेश बाबू

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में महेश बाबू एक रेस्टोरेंट जैसी किसी जगह पर बैठे हैं। तस्वीरों में मेहश बाबू लंबे कर्ली बालों और दाढ़ी वाले लुक में नजर आ रहे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी नम्रता शिरोडकर और एक सरदार जी भी नजर आ रहे हैं। महेश बाबू इन दोनों से गहरी बातचीत में मगन हैं। महेश बाबू को इस नए लुक में देखकर फैंस काफी उत्साहित हैं, क्योंकि अक्सर महेश बाबू एक ही लुक में नजर आते हैं। ऐसे में अब ‘एसएसएमबी 29’ को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट और भी बढ़ गया है।

फैंस ने बताया ‘शेर’

तस्वीरें सामने आने के बाद महेश बाबू के प्रशंसकों उन्हें ‘शेर’ और ‘हॉलीवुड हीरो’ बता रहे हैं और उनकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर लगातार साझा कर रहे हैं।

 

 

 

यह खबर भी पढ़ें: Suniel Shetty: ‘केसरी वीर’ के ट्रेलर लॉन्च में बोले सुनील शेट्टी, ‘कुछ लोग कश्मीर की तरक्की नहीं चाहते’

 

‘एसएसएमबी 29’ की चल रही है शूटिंग

एसएस राजामौली द्वारा निर्दशित ‘एसएसएमबी 29’ की शूटिंग कुछ हफ्ते पहले शुरू हुई थी। हैदराबाद में एक शेड्यूल पूरा करने के बाद टीम एक लंबे शेड्यूल के लिए ओडिशा गई। ओडिशा शेड्यूल में मुख्य कलाकार महेश बाबू, पृथ्वीराज सुकुमारन और प्रियंका चोपड़ा मौजूद थे। ‘एसएसएमबी 29’ की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।

यह खबर भी पढ़ें: Hansal Mehta Vinod Bhanushali: हंसल मेहता और विनोद भानुशाली ने की तीन फिल्मों की डील, जानिए कब होंगी रिलीज



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *