साल 2010 में महेश बाबू की एक फिल्म ‘खलेजा’ रिलीज हुई, इस फिल्म को फिर से रिलीज किया गया। फिल्म की री-रिलीज पर कई दर्शक खुश नजर आए, डांस करते नजर आए। वहीं एक फैन एक्साइटमेंट में अजीब हरकत कर बैठा। इस कारण थिएटर में खौफ और डर का माहौल पैदा हो गया।
Trending Videos
असली सांप लेकर आ गया महेश बाबू का फैन
सोशल मीडिया पर वायरल कुछ तस्वीरों और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विजयवाड़ा में एक फैन थिएटर में असली सांप लेकर आ गया। यह फैन फिल्म ‘खलेजा’ के एक सीन को री-क्रिएट करना चाह रहा था। दरअसल, फिल्म में महेश बाबू के किरदार के साथ एक असल सांप भी जब-तब दिखाया जाता है। यह महेश बाबू के फैंस को काफी पसंद आया था।
Actor #MaheshBabu mass fans, celebrates the #KhalejaReRelease in Telugu States, by throwing paper cuttings in theatres.
A crazy Mahesh Babu fan took fandom to a wild level on #Khalej4K re-release.
पहले तो थिएटर में फिल्म ‘खलेजा’ देख रहे दर्शकों को लगा कि महेश बाबू का फैन नकली सांप लाया है। बाद में जब सांप हिलने लगा तो उसके असली होने का पता चला। इस जानकर बाकी दर्शकों के बीच दहशत और डर का माहौल बन गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है।
महेश बाबू की फिल्म ‘खलेजा’ की कहानी की बात करें तो इसमें वह एक टैक्सी ड्राइवर बने हैं। जो एक गांव में पहुंचते हैं, जहां एक रहस्यमयी बीमारी फैली है। गांव वाले महेश बाबू को अपना मसीहा मान लेते हैं। फिल्म का हीरो कैसे गांव वालों को मुसीबत से बाहर निकालता है, इसी कहानी को एक्शन के साथ दिखाया गया है। फिल्म में प्रकाश राज भी नजर आए।