Maike Ke Ticket Kata di Piya: बड़ी मुश्किल है डगर मायके की! रानी चटर्जी ने मजेदार अंदाज में बयां की सच्चाई

Maike Ke Ticket Kata di Piya: बड़ी मुश्किल है डगर मायके की! रानी चटर्जी ने मजेदार अंदाज में बयां की सच्चाई


एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव

Updated Fri, 07 Mar 2025 12:25 PM IST

Maike Ke Ticket Kata di Piya Movie Trailer: भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी की आगामी फिल्म ‘मायके के टिकट कटा दी पिया’ का ट्रेलर जारी हो गया है। उन्होंने बड़े मजेदार अंदाज में परदे पर वास्तविक चित्र खींच दिया है।



रानी चटर्जी की फिल्म ‘मायके के टिकट कटा दी पिया’ का ट्रेलर रिलीज
– फोटो : वीडियो ग्रैब


loader



विस्तार


ससुराल में रहते-रहते जब मन भारी हो तो महिलाएं अक्सर मायके का रुख करती हैं। नैहर को एक स्त्री के जीवन में ऐसा ठिकाना माना जाता है, जहां वह अपनी तरह से रह सकती है। कुछ दिन वहां बिताकर फिर जिम्मेदारियां निभाने ससुराल का रुख किया जाता है। मगर, सभी महिलाओं के लिए मायके जाने का रास्ता आसान नहीं होता। कई पहाड़ रास्ता रोके रहते हैं। रानी चटर्जी की आगामी भोजपुरी फिल्म ‘मायके के टिकट कटा दी पिया’ में कुछ यही दिखाया गया है। इसका ट्रेलर आज 07 मार्च को रिलीज हो गया है।

Trending Videos

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *