Maine Pyaar Kiya Phir Se: 27 साल बाद धर्मेंद्र के साथ काम करेंगे अरबाज खान, बोले- ‘फिल्मी सफर का पूरा चक्र…’

Maine Pyaar Kiya Phir Se: 27 साल बाद धर्मेंद्र के साथ काम करेंगे अरबाज खान, बोले- ‘फिल्मी सफर का पूरा चक्र…’


बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और एक्टर अरबाज खान एक बार फिर एक ही फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म ‘मैंने प्यार किया फिर से’ में दोनों साथ नजर आएंगे । लगभग 27 साल बाद दोनों कलाकार एक साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करेंगे। इससे पहले ये जोड़ी साल 1998 की सुपरहिट फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ में साथ नजर आई थी। धर्मेंद्र और अरबाज के इस मच अवेटेड रियूनियन ने फैंस के बीच खासी उत्सुकता बढ़ा दी है।

Trending Videos

मुंबई में हुआ फिल्म का मुहूर्त

फिल्म का मुहूर्त हाल ही में मुंबई में बड़े ही भव्य अंदाज में खत्म हुआ। इस मौके पर कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की, जिनमें राजपाल यादव, विद्या मालवड़े, गणेश आचार्य, कंगना शर्मा, और सिंगर उदित नारायण जैसे नाम प्रमुख रहे। खास बात यह रही कि उदित नारायण ने इस मौके पर फिल्म का एक अनरिलीज गाना भी प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर सभी लोग झूम उठे।

ये खबर भी पढ़ें: How To Train Your Dragon X Review: बच्चे और ड्रैगन की अनोखी दोस्ती, फिल्म को फैंस ने दिए मिले-जुले रिएक्शन्स

फिल्म पर धर्मेंद्र ने क्या कहा? 

धर्मेंद्र ने फिल्म को लेकर उत्साह जताते हुए कहा कि ये फिल्म उनके लिए ‘मिक्स वेज’ की तरह है, जिसमें भरपूर मनोरंजन और अलग-अलग रंग हैं। उन्होंने निर्माता रॉनी रोड्रिग्स और उनकी टीम के लिए शुभकामनाएं दीं और अरबाज़ के साथ फिर से काम करने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की।

 

धर्मेंद्र के साथ काम करने को लेकर बोले अरबाज

वहीं, अरबाज खान ने भी धर्मेंद्र संग काम करने को ‘फिल्मी सफर का पूरा चक्र’ बताया और कहा कि एक बार फिर सेट पर धर्मेंद्र जी के साथ होना उनके लिए सम्मान की बात है।

ये खबर भी पढ़ें: Sunjay Kapur: क्या है संजय कपूर की मौत का मधुमक्खी से कनेक्शन? पोलो खेलते वक्त कैसे आया हार्ट अटैक? जानिए

फिल्म का डायरेक्शन साबिक शेख के हाथ

फिल्म का निर्देशन साबिर शेख कर रहे हैं और इसका निर्माण PBC मोशन पिक्चर्स के बैनर तले हो रहा है। रॉनी रोड्रिग्स न केवल निर्माता हैं, बल्कि फिल्म की कहानी और गानों के बोल भी उन्होंने खुद लिखे हैं। फिल्म के एसोसिएट प्रोड्यूसर के तौर पर कीर्ति कदम और संगीत निर्देशक के तौर पर समीर सेन काम कर रहे हैं। इसके अलावा डीओपी नौशाद पारकर, एक्शन डायरेक्टर मोहन बग्गड़ और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हिमांशु झुनझुनवाला हैं।

बता दें फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने जा रही है और इसे नवंबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। दिलचस्प बात यह भी है कि निर्माता रॉनी रोड्रिग्स के बेटे भी फिल्म का हिस्सा होंगे, जिससे ये फिल्म उनके लिए व्यक्तिगत रूप से और भी खास बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *