जनवरी में अभिनेता सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित घर पर जानलेवा हमला हुआ। इस हमले ने पूरे बॉलीवुड को हिला के रख दिया। मामले से अभी पूरी तरह लोग उबर नहीं पाए थे कि अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने अपने साथ इसी से मिलता-जुलता एक खौफनाक अनुभव साझा किया। आइए जानते हैं अभिनेत्री के साथ क्या हुआ?
कैंची लेकर लिविंग रूम में घुसी फैन
अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में साझा किया कि उनका एक फैन बिना बुलाए कैंची लेकर उनके लिविंग रूम में घुस आया था। हालांकि, कोई ऐसी घटना नहीं घटी, लेकिन इससे अभिनेत्री काफी डर गई थीं। बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में अभिनेत्री ने कहा, “मुझे याद है जब मैं घर पर तैयार हो रही थी। मैं जब नीचे लिविंग रूम में आई, तो कोई वहां बैठा था। मुझे कुछ पता नहीं था, कुछ भी नहीं। वह एक महिला थी और वह वहां बैठी थीं। एक पागल प्रशंसक। उनके बैग में कुछ कैंची या कुछ और भी था, जो थोड़ा डरावना था। इसलिए, मुझे लगा कि कुछ तो गड़बड़ है। हालांकि, मैंने शांत रहने की कोशिश की और हां वह मेरी सबसे पागल प्रशंसक से बातचीत थी।”
यह खबर भी पढ़ें: Kunal Kamra Row: कुणाल कामरा के घर पहुंची मुंबई पुलिस, विवाद के बीच सामने आया वीडियो
कोई अप्रिय घटना नहीं घटी
हालांकि, मलाइका को कोई चोट नहीं आई। अभिनेत्री इस सिचुएशन से बाल-बाल बच गईं। हालांकि, इस दौरान वह काफी डर गई थीं। यह पहला मामला नहीं है कि कोई प्रशंसक बिना बुलाए किसी स्टार के नजदीक पहुंच गया हो। इससे पहले भी कई सितारों के साथ ऐसा हुआ है, लेकिन कैंची या कुछ इस तरह का सामान लेकर जाना चिंताजनक है।
यह खबर भी पढ़ें: Ram Gopal Varma: क्या हो अगर RGV की यह फिल्म डायरेक्ट करें संदीप रेड्डी वांगा, डायरेक्टर ने जताई इच्छा
सैफ पर हुआ जानलेवा हमला
सैफ अली खान को तो जानलेवा हमले का सामना करना पड़ा। अभिनेता बुरी तरह घायल हो गए। 16 जनवरी को एक व्यक्ति अभिनेता के घर में लूटपाट करने के इरादे से घुस गया। घर में काम कर रही कर्मचारी ने उसे देख लिया और शोर मचा दिया।
यह सुनकर सैफ अपने कमरे से बाहर आ गया, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद कथित तौर पर अभिनेता पर हेक्सा ब्लेड से हमला किया गया और उनके हाथ, गर्दन और पीठ पर चोटें आईं। अभिनेता को अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें दो बड़ी सर्जरी से गुजरना पड़ा। हमलावर को 19 जनवरी को पकड़ लिया गया।