अभिनेत्री मालविका मोहनन साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में भी लगातार काम कर रही हैं और वो दोनों ही इंडस्ट्री में संतुलन बनाए हुए हैं। इसलिए उन्होंने दोनों इंडस्ट्री के बारे में बात की और बताया कि दोनों इंडस्ट्री कितनी वास्तविक हैं और दर्शक महिलाओं को किस तरह से देखते हैं। उन्होंने बॉडी रिवीलिंग और जूम करके शरीर के अंगों को दिखाए जाने पर भी बात की। साथ ही उन्होंने एक अभिनेत्री के तौर पर दोनों इंडस्ट्री में उनसे क्या उम्मीद की जाती है, इस बारे में भी खुलकर बात की।
अभिनेत्री ने बताया साउथ और बॉलीवुड में अंतर
हाल ही में हॉटरफ्लाई के साथ बातचीत के दौरान मालविका मोहनन ने बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में अंतर और दोनों जगह महिलाओं व अभिनेत्रियों को लेकर लोगों की सोच के बारे में बात की। अभिनेत्री ने कहा, “हर इंडस्ट्री में महिलाओं के शरीर को लेकर अलग-अलग विचार हैं। अगर मैं थोड़ा वजन बढ़ा लेती हूं और काम के लिए मुंबई आती हूं, तो मेरा मैनेजर कहता है, ‘तुमने थोड़ा वजन बढ़ा लिया है? तुमने एक्सरसाइज करना बंद कर दिया है?’ वहीं अगर मैं फिट हूं और मेरे एब्स बने हों, फिर मैं चेन्नई में हूँ, तो वे कहेंगे, ओह, तुमने अपना मोटापा कम कर लिया है, जब तुम्हारा मोटापा था तब तुम और भी सुंदर दिखती थी। महिलाओं के शरीर पर इतनी बार टिप्पणी की जाती है कि एक समय पर मैं भ्रमित हो जाती थी, क्या मुझे फिट होना चाहिए, क्या मुझे सुडौल होना चाहिए? हालांकि, अब मैं उस मुकाम पर पहुंच गई हूं जहां मैं कहती हूं, स्वस्थ रहो, फिट रहो।”
यह खबर भी पढ़ें: Box Office: रविवार को ‘केसरी 2’ के रंग में रंगा बॉक्स ऑफिस, जानिए ‘जाट’ और अन्य फिल्मों का क्या रहा हाल
मुझे शुरूआत में काफी ट्रोल किया गया
इस दौरान अभिनेत्री ने खुलासा किया कि शुरूआत में उन्हें पतले होने के चलते ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, “मुझे पतली होने के लिए बहुत ट्रोल किया गया था। मेरे शरीर में मेरी 20 साल की उम्र के बीच में बदलाव आया। तभी मैं थोड़ी सुडौल हो गई। मुझे बहुत बुरी तरह से ट्रोल किया गया और इसने वाकई में मुझे प्रभावित किया।”
यह खबर भी पढ़ें: Akshay Kumar: ‘मिशन मंगल’ से लेकर ‘केसरी’ तक, जानें अक्षय कुमार की टॉप पांच वीकएंड कलेक्शन वाली फिल्में
नेवल को लेकर है अलग ही उत्सुकता
मालविका ने इंडस्ट्री में बॉडी रिवीलिंग और शरीर के कुछ अंगों को दिखाए जाने पर बात करते हुए कहा, “मैं पहले भी बहुत हैरान हुआ करती थी, क्योंकि मैं मुंबई में पली-बढ़ी हूं। यह पूरी तरह से एक नई घटना थी कि नेवल (नाभि) को लेकर इतना जुनून था। फिर आप सोशल मीडिया पर अभिनेत्रियों की तस्वीरें देखेंगे, जहां वे अपने शरीर को जूम करती हैं। नाभि का जुनून एक बहुत ही वास्तविक चीज है।