Malayalam Movies Collection: दुनियाभर में मलयालम फिल्मों ने किया कमाल, इन्होंने 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार

Malayalam Movies Collection: दुनियाभर में मलयालम फिल्मों ने किया कमाल, इन्होंने 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार



1 of 6

100 करोड़ से अधिक कमाई करने वाली मलयालम फिल्में
– फोटो : इंस्टाग्राम

हाल ही में मलयालम फिल्म ‘मार्को’ ने दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया। इस फिल्म ने 20 दिसंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक दी। रिलीज के 15 दिनों बाद फिल्म ने विश्व भर में 100 करोड़ का कारोबार किया। बीते साल मलयालम फिल्म उद्योग ने कई सारी शानदार फिल्में दी, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। आइए जानते हैं हाल ही में रिलीज हुई किन मलयालम फिल्मों ने 100 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया है।




Malayalam Movies crossed hundred crore Collection marco  Manjummel Boys Aadujeevitham Aavesham Premalu

2 of 6

फिल्म ‘मंजुम्मल बॉयज’
– फोटो : इंस्टाग्राम @soubinshahir

मंजुम्मेल बॉयज

‘मंजुम्मेल बॉयज’ मलयालम भाषा की सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है, जो चिदंबरम द्वारा लिखित और निर्देशित है। यह फिल्म फरवरी 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों की सराहना मिली। इसने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन किया। इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो यह विश्व भर में 239.6 करोड़ रुपये रहा। 


Malayalam Movies crossed hundred crore Collection marco  Manjummel Boys Aadujeevitham Aavesham Premalu

3 of 6

आदु जीविथम
– फोटो : इंस्टाग्राम @therealprithvi

आदु जीविथम

मार्च 2024 में मलयालम फिल्म ‘आदु जीविथम’ रिलीज हुई। यह एक सर्वाइवल ड्रामा फिल्म है। पृथ्वीराज सुकुमारन की इस फिल्म ने खूब सुर्खियां बटोरी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 156.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 


Malayalam Movies crossed hundred crore Collection marco  Manjummel Boys Aadujeevitham Aavesham Premalu

4 of 6

फिल्म ‘आवेशम’
– फोटो : सोशल मीडिया

आवेशम

मलयालम भाषा की एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘आवेशम’ को काफी पसंद किया। जीतू माधवन द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में फहद फाजिल ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म को समीक्षकों की और दर्शकों की सराहना प्राप्त हुई। बॉक्स ऑफिस पर इसने विश्व भर में कुल 154.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।  


Malayalam Movies crossed hundred crore Collection marco  Manjummel Boys Aadujeevitham Aavesham Premalu

5 of 6

प्रेमलु
– फोटो : इंस्टाग्राम

प्रेमलु

‘प्रेमलु’ मलयालम की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। यह अब तक की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म और २०२४ की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म है। बॉक्स ऑफिस पर इसने 136.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *