Site icon bollywoodclick.com

Mandala Murders Review: अंधविश्वास और सिस्टम की सच्चाई छूती वेब सीरीज, इमोशनल सीन में फीकी रहीं वाणी; वैभव छाए

Mandala Murders Review: अंधविश्वास और सिस्टम की सच्चाई छूती वेब सीरीज, इमोशनल सीन में फीकी रहीं वाणी; वैभव छाए


Movie Review

मंडला मर्डर्स

कलाकार

वाणी कपूर
,
वैभव राज गुप्ता
,
सुरवीन चावला
और
श्रीया पिलगांवकर

लेखक

गोपी पुथरन

निर्देशक

गोपी पुथरन
और
मनन रावत

निर्माता

यश राज फिल्म्स

रिलीज

25 जुलाई 2025

नेटफ्लिक्स पर आई नई सीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ एक मर्डर मिस्ट्री है, लेकिन ये वैसी नहीं है जैसी आमतौर पर देखी जाती हैं। इसमें सिर्फ अपराध नहीं है, बल्कि इसके साथ पुरानी कहानियों से जुड़ी बातें, अंधविश्वास, पॉलिटिक्स और सिस्टम की सच्चाइयों को भी मिलाने की कोशिश की गई है। इस वजह से कहानी थोड़ी अलग बनती है, हालांकि, कुछ जगहों पर चीजें जरूरत से ज्यादा हो जाती हैं जिससे असर थोड़ा कम हो जाता है।


Trending Videos

कहानी

कहानी की शुरुआत उत्तर प्रदेश के एक काल्पनिक गांव ‘चरंदासपुर’ से होती है, जहां कई साल बाद दोबारा अजीब और डरावनी हत्याएं शुरू हो जाती हैं। इन हत्याओं का रिश्ता एक पुराने गुप्त संगठन ‘आयस्त मंडल’ से जुड़ता है। इस केस की जांच सीआईडी अफसर रिया थॉमस (वाणी कपूर) करती हैं। उनका खुद का अतीत भी रहस्यमयी है। रिया के साथ इस केस में जुड़े हैं विक्रम सिंह (वैभव राज गुप्ता), जो एक सस्पेंडेड पुलिस अफसर हैं।

इस मामले से उनका पर्सनल रिश्ता भी है। सीरीज की शुरुआत मजबूत है। पहले कुछ एपिसोड सस्पेंस और माहौल अच्छे से सेट करते हैं। गांव, जंगल, अंधेरे और वहां के लोगों में छाई चुप्पी, ये सब मिलकर कहानी को रहस्यमयी बनाते हैं। लेकिन धीरे-धीरे कहानी की पकड़ ढीली पड़ने लगती है। कुछ हिस्से ऐसे हैं जो जरूरी नहीं लगते और कहानी को भटकाते हैं।

Exit mobile version