Mandira Bedi: पति की पुण्यतिथि पर मंदिरा बेदी ने शेयर की भावुक पोस्ट, कई अभिनेत्रियों ने किए कमेंट

Mandira Bedi: पति की पुण्यतिथि पर मंदिरा बेदी ने शेयर की भावुक पोस्ट, कई अभिनेत्रियों ने किए कमेंट



जिंदगी में कुछ नुकसान ऐसे होते हैं जिनकी कभी भरपाई नहीं होती है, यह बात एक्ट्रेस मंदिरा बेदी की नई पोस्ट से साबित होती है। टीवी एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने 30 जून को अपने पति राज कौशल की पुण्यतिथि पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अपने पति के साथ एक तस्वीर शेयर की है और भावुक पोस्ट लिखी है।




Trending Videos

Mandira Bedi Gets Emotional On Husband Raj Kaushal Death Anniversary bollywood actress commented

मंदिरा बेदी
– फोटो : इंस्टाग्राम @mandirabedi


पति की पुण्यतिथि पर भावुक हुईं मंदिरा

मंदिरा बेदी ने अपने पूर्व पति के साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि मंदिरा के पति चश्मा और कैप लगाए हुए मुस्कुरा रहे हैं। तस्वीर में मंदिरा बेदी भी हैं। उन्होंने हरे रंग की ड्रेस पहनी है और चश्मा लगाया है। तस्वीर में मंदिरा बेदी ने अपने पति के साथ कपल पोज दिया है। तस्वीर शेयर करते हुए मंदिरा ने लिखा है ‘हमें छोड़े हुए आपको चार साल हो गए। हम आपको याद करते हैं।’

 


Mandira Bedi Gets Emotional On Husband Raj Kaushal Death Anniversary bollywood actress commented

मंदिरा बेदी
– फोटो : इंस्टाग्राम @mandirabedi


मंदिरा की पोस्ट पर एक्ट्रेस ने किए कमेंट

मंदिरा बेदी की पोस्ट को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने लाइक किया है और कमेंट किया है। जिन लोगों ने उनकी पोस्ट पर कमेंट किया है उनमें अभिनेत्री मौनी रॉय भी शामिल हैं। मौनी रॉय ने मंदिरा बेदी की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लाल दिल और हंसी वाला इमोजी कमेंट किया है। अभिनेत्री सागरिका घाटगे ने भी मंदिरा बेदी की पोस्ट पर लाल दिल वाला इमोजी कमेंट किया है। इसके अलावा कई यूजर्स ने उन्हें बहादुर महिला बताया है।


Mandira Bedi Gets Emotional On Husband Raj Kaushal Death Anniversary bollywood actress commented

मंदिरा बेदी
– फोटो : इंस्टाग्राम @mandirabedi


पति की पुण्यतिथि नहीं मनातीं मंदिरा

एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का साल 2021 में हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया था। मंदिरा बेदी ने यूट्यूब चैनल ‘द फुल सर्कल’ को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वह अपने पति की पुण्यतिथि नहीं मनाती हैं जबकि वह उनके जन्मदिन को धूमधाम से मनाती हैं। मंदिरा ने कहा, ‘उस मनहूस दिन को क्यों याद करना और मनाना जिससे इतनी कड़वी याद जुड़ी हो। हम क्यों उस दिन को याद करें जो हमें सिर्फ दर्द देता है?’

यह खबर भी पढ़ें: Actress: 44 साल की ये एक्ट्रेस बिकनी लुक में देती हैं अपनी बेटी को मात, देखें तस्वीरें


Mandira Bedi Gets Emotional On Husband Raj Kaushal Death Anniversary bollywood actress commented

मंदिरा बेदी
– फोटो : इंस्टाग्राम @mandirabedi


मंदिरा बेदी का काम

मंदिरा बेदी ने साल 1994 में टीवी सीरियल ‘शांति’ से अपने करियर की शुरूआत की और कई टीवी सीरियल्स के जरिए मशहूर हुईं। वह ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और ‘बादल’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। आखिरी बार वह 2025 में मलयालम फिल्म ‘आइडेंटिटी’ में नजर आईं। उन्होंने वेब सीरीज में भी काम किया है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *