मनीषा कोइराला-इम्तियाज अली
– फोटो : इंस्टाग्राम @saraswotikhtri
विस्तार
साल 2025 का सभी लोगों ने खुली बांहों से स्वागत किया है। बॉलीवुड सितारों के लिए भी ये साल बेहद खास है। आलिया से लेकर सोनाक्षी तक कई बड़े सितारे विदेश में छुट्टियां बिताने गए हैं। इस बीच मनीषा कोइराला और इम्तियाज अली की को भी म्यूजिकल रात बिताते देखा गया। वे साथ में जब वी मेट के तुम से ही गाने पर वाइब मैच करते नजर आए।
Trending Videos