{“_id”:”67719aad054921e8d30bf184″,”slug”:”pm-narendra-modi-remembers-legends-of-cinema-mohammed-rafi-and-raj-kapoor-in-mann-ki-baat-2024-12-30″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनोरंजन जगत के दिग्गजों को किया याद, राज कपूर को दिया इस चीज श्रेय”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज कपूर और मोहम्मद रफी की तारीफ की – फोटो : एक्स @FilmHistoryPic और इंस्टाग्राम@narendramodi
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 दिसंबर को देश के विकास में भारतीय फिल्म और मनोरंजन उद्योग के प्रभावशाली योगदान की सराहना की। पीएम मोदी ने सिनेमा के माध्यम से दुनिया को भारत की सॉफ्ट पावर से परिचित कराने के लिए सिनेमा की मशहूर हस्ती राज कपूर को श्रेय दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्र फिल्म और मनोरंजन उद्योग की कई मशहूर हस्तियों की शताब्दी मना रहा है, जिनके योगदान ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना को बनाए रखा है। इस दौरान पीएम मोदी ने महान गायक मोहम्मद रफी की भी प्रशंसा की और उनकी आवाज को ‘जादुई’ और दिल को छू लेने वाला बताया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी ने रफी के संगीत के साथ खुद को आज भी जोड़े रखा है।
Trending Videos
राजकपूर को दिया श्रेय
‘मन की बात’ के 117वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा, “मैं ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना को मजबूत करने के लिए फिल्म और मनोरंजन उद्योग को भी बधाई देना चाहता हूं। 2024 में, हम इस क्षेत्र की कई हस्तियों की 100वीं जयंती मना रहे हैं। इन हस्तियों ने भारतीय सिनेमा को वैश्विक पहचान दिलाई है। राज कपूर उनमें से एक थे। राज कपूर जी ने फिल्मों के माध्यम से दुनिया को भारत की सॉफ्ट पावर से परिचित कराया।”
In 2024, we marked the birth centenary of greats such as Raj Kapoor Ji, Mohammed Rafi Sahab, ANR Garu and Tapan Sinha Ji. #MannKiBaatpic.twitter.com/8yL0xvwJwE
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मोहम्मद रफी की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “रफी साहब की आवाज में वो जादू था जो हर दिल को छू जाता था। भक्ति गीत हों या रोमांटिक गीत या दुख भरे गीत, उन्होंने अपनी आवाज से हर भावना को जीवंत कर दिया। आज की युवा पीढ़ी उनके गीतों को उसी जुनून के साथ सुनती है। यह कालजयी कला की पहचान है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्किनेनी नागेश्वर राव गारू और तपन सिन्हा की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “अक्किनेनी नागेश्वर राव गारू ने तेलुगु सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उनकी फिल्मों ने भारतीय परंपराओं और मूल्यों को बहुत अच्छे से पेश किया। तपन सिन्हा जी की फिल्मों ने समाज को एक नई दृष्टि दी।”
‘केटीबी-भारत हैं हम’ की घोषणा की
अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने ‘केटीबी-भारत हैं हम’ नामक एक एनिमेशन सीरीज के शुभारंभ की घोषणा की, जो हर रविवार को सुबह 10:30 बजे दूरदर्शन और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होगी। इस सीरीज में भारत के स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों की कहानियों को दिखाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि फिल्म और मनोरंजन उद्योग न केवल देश की प्रगति को आगे बढ़ा रहा है, बल्कि अर्थव्यवस्था को भी नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है।