Mannara chopra: प्रियंका चोपड़ा की बहन मनारा ने गाया लता मंगेशकर का गाना, ट्रोलिंग का हो गईं शिकार

Mannara chopra: प्रियंका चोपड़ा की बहन मनारा ने गाया लता मंगेशकर का गाना, ट्रोलिंग का हो गईं शिकार


अभिनेत्री मनारा चोपड़ा को दर्शक ‘बिग बॉस 17’ के कारण पहचानने लगे थे। इन दिनों वह एक शो ‘लाफ्टर शेफ’ में भी नजर आ रही हैं। रिश्ते में मनारा अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन लगती हैं। हाल ही में मनारा ने दिवंगत गायिका लता मंगेशकर के एक मशहूर गीत को रीक्रिट किया। इस गाने को सुनने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया। 

Trending Videos

मनारा ने गाया गाना ‘अजीब दास्तां है’ 

हाल ही में मनारा चोपड़ा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट की, जिसमें उन्होंने अपनी आवाज में लता मंगेशकर जी के गाने ‘अजीब दास्तां है’ को रिक्रिएट किया है। इस गाने काे लेकर मनारा के फैंस ने उन्हें सराहा। गाने और उनकी लुक की तारीफ की। 

ये खबर भी पढ़ें:Mannara Chopra: बिग बॉस के बाद ‘खतरों के खिलाड़ी’ होस्ट करेंगी मनारा! फैंस ने लगाई अभिनेत्री की जीत पर मुहर  

तारीफ से ज्यादा मिली ट्रोलिंग 

मनारा को जितनी तारीफ गाने को लेकर मिली उससे ज्यादा वह ट्रोलिंग का शिकार हुईं। कई यूजर्स ने उन्हें खरी-खोटी सुना दी। एक यूजर लिखता है, ‘यह आपका हिंडन टैलेंट है, उसे छुपाकर ही रखें, प्लीज।’ एक अन्य यूजर ने भी लिखा, ‘अगर ओवर एक्टिंग का कोई ओलंपिक होता तो मनारा को सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल मिलते।’ इसी तरह एक और यूजर ने लिखा, ‘सस्ती कॉपी।’ सभी लोग नाराज नजर आए क्योंकि उन्हें लगता है कि मनारा ने लता जी के गाने को खराब कर दिया है। 

ये खबर भी पढ़ें:दुल्हन बनने की तैयारी में मन्नारा? कहा- दूल्हा मिलते ही लेकर भाग जाऊंगी

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Mannara Chopra (@memannara)

साउथ-हिंदी फिल्मों में किया अभिनय 

मनारा चोपड़ा ने साउथ और हिंदी फिल्माें में अभिनय भी किया है। वह हिंदी फिल्म ‘जिद’ और दक्षिण भारतीय फिल्म ‘सीता’ के अलावा कई और फिल्मों में भी नजर आईं। इस समय वह टीवी रियालिटी शो में ज्यादा सक्रिय है।

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *