Site icon bollywoodclick.com

Mannara Chopra: मनारा चोपड़ा ने गाया लता मंगेशकर का गाना, आलिया भट्ट से लेकर सलमान खान तक कर चुके हैं गायिकी

Mannara Chopra: मनारा चोपड़ा ने गाया लता मंगेशकर का गाना, आलिया भट्ट से लेकर सलमान खान तक कर चुके हैं गायिकी



हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की कजिन सिस्टर यानी बहन मनारा चोपड़ा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट की, जिसमें उन्होंने अपनी आवाज में दिवंगत गायिका लता मंगेशकर के गाने ‘अजीब दास्तां है ये’ को रिक्रिएट किया। इस गाने काे लेकर मनारा के फैंस ने उन्हें सराहा। लेकिन वह इस कारण ट्रोल भी हुईं। वैसे मनारा अकेली ऐसी अभिनेत्री नहीं है, जिन्होंने गायिकी की है, पहले भी कई अभिनेता और अभिनेत्रियां अभिनय के अलावा गायिकी भी कर चुके हैं। 

 




Trending Videos

2 of 7

प्रियंका चोपड़ा
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


प्रियंका चोपड़ा

साल 2013 में प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड सिंगर पिटबुल के साथ एक एल्बम ‘एग्जॉटिक’ में गाया था। इस गाने को और प्रियंका की गायिकी को श्रोताओं ने पसंद किया। ‘इन माय सिटी (2012) इंग्लिश सॉन्ग भी प्रियंका चोपड़ा ने गाया था। 

 

 


3 of 7

अभिषेक बच्चन
– फोटो : इंस्टाग्राम@bachchan


अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन बड़े पर्दे पर अलग-अलग तरह के किरदार अब तक कर चुके हैं। साथ ही वह भी अपनी गायिकी का हुनर दर्शकों को दिखा चुके हैं। साल 2005 में ‘ब्लफमास्टर’ नाम की फिल्म रिलीज हुई थी, इसमें एक गाना ‘राइट हियर राइट नाऊ’ को अभिषेक बच्चन ने सुनिधि चौहान के साथ मिलकर गाया था। उस वक्त इस गाने को काफी पसंद भी किया गया था। 

 


4 of 7

श्रुति हासन
– फोटो : इंस्टाग्राम@shrutzhaasan


श्रुति हासन

श्रुति हासन दक्षिणी भारतीय फिल्मों के अलावा हिंदी फिल्मों में भी अभिनय करती हैं। कमल हासन की बेटी श्रुति को भी गायिकी का शौक है। वह एक म्यूजिक बैंड ‘एक्सट्रामेंटल्स’ का हिस्सा हैं। श्रुति का अपने म्यूजिक बैंड के साथ एक गाना ‘एज’ भी रिलीज हुआ है। 


5 of 7

आलिया भट्ट
– फोटो : इंस्टाग्राम@aliaabhatt


आलिया भट्ट

साल 2014 से 2024 तक अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कई गाने अपनी ही फिल्मों में गाए हैं। इस लिस्ट में ‘हाइवे’ फिल्म का ‘सूहा साहा…’, ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ का गाना ‘समझावां…’, फिल्म ‘डियर जिंदगी’ का ‘लव यू जिंदगी…’ और ‘जिगरा’ फिल्म का ‘चल कुडिए’ शामिल है। आलिया कई बार अवॉर्ड, इवेंट में भी गाना गाती हुई नजर आती हैं। 


Exit mobile version