अभिनेत्री मनारा चोपड़ा के घर से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा सहारा, उनके पिता और वरिष्ठ वकील रमन राय हांडा का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस दुखद घटना ने पूरे चोपड़ा परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है।
प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा के अंकल रमन राय हांडा एक नामी वकील थे। 16 जून 2025 को वो दुनिया को अलविदा कहकर चले गए। उनकी अंतिम यात्रा मुंबई में 18 जून को दोपहर 1 बजे अंधेरी वेस्ट के अंबोली श्मशान घाट से निकाली जाएगी।
मीरा चोपड़ा का इमोशनल बयान
मनारा की बहन और अभिनेत्री मीरा चोपड़ा इस खबर को सुनते ही बेहद भावुक हो गईं। एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान जब उन्हें ये दुखद समाचार मिला, तो वो सदमे में आ गईं। इस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत करते हुए मीरा ने कहा, ‘मैं जानती थी कि अंकल अस्पताल में हैं, लेकिन ये अंदाजा नहीं था कि स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है। उन्होंने तो कुछ समय पहले तक ठीक महसूस किया था। अभी मैं परिवार से मिलने जा रही हूं, लेकिन ये बेहद दुखद है।’
ये खबर भी पढ़ें: Mannara Chopra: प्रियंका चोपड़ा की बहन मनारा के पिता का निधन, बोलीं- ‘वो हमारे परिवार की ताकत थे’
मीरा ने आगे बताया कि मनारा और उनकी बहन मिताली अपने पिता के बेहद करीब थीं। उन्होंने कहा, ‘उनके परिवार की बॉन्डिंग बहुत मजबूत थी। माता-पिता का जाना किसी के भी जीवन में सबसे बड़ा खालीपन छोड़ जाता है।’
एक आदर्श पिता थे रमन राय हांडा
रमन राय हांडा सिर्फ एक सफल वकील ही नहीं, बल्कि एक समर्पित पिता भी थे। उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में अपने करियर की मजबूत पहचान बनाई थी। उनके करीबी बताते हैं कि वो हमेशा अपनी बेटियों की सफलता के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहे। उनकी पत्नी कामिनी चोपड़ा हांडा, बेटियां मनारा और मिताली और पूरा चोपड़ा परिवार आज इस गहरे शोक में डूबा हुआ है।
परिवार द्वारा जारी किया गया बयान
प्रियंका और परिणीति चोपड़ा की बुआ कामिनी चोपड़ा ने अपने पति को एक मजबूत स्तंभ बताया। परिवार द्वारा जारी बयान में कहा गया, ‘उन्होंने हमेशा हमें मजबूती दी, हमारे लिए ढाल बनकर खड़े रहे। आज वो नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें और उनके संस्कार हमेशा हमारे साथ रहेंगे।’
अंतिम यात्रा की जानकारी
रमन राय हांडा की अंतिम यात्रा मुंबई में 18 जून को निकाली जाएगी। दोपहर 1 बजे अंबोली श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। परिवार ने सभी शुभचिंतकों और चाहने वालों से निवेदन किया है कि वो इस दुख की घड़ी में प्रार्थना करें और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करें।
प्रियंका-परिणीति की ओर से अभी तक प्रतिक्रिया नहीं
अब तक प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की ओर से कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि वो इस समय निजी रूप से परिवार के साथ हैं। मनारा चोपड़ा के पिता के अचानक निधन ने न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों को भी स्तब्ध कर दिया है। पूरा देश इस क्षति पर शोक व्यक्त कर रहा है।