Mannara Chopra Father Funeral: पिता की अर्थी को मनारा ने दिया कंधा, मां-बहन के नहीं थमे आंसू

Mannara Chopra Father Funeral: पिता की अर्थी को मनारा ने दिया कंधा, मां-बहन के नहीं थमे आंसू


Mannara Chopra Father: चोपड़ा परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मुंबई में मनारा चोपड़ा के पिता और प्रियंका चोपड़ा के फूफा जी का अंतिम संस्कार किया गया।



मनारा चोपड़ा के पिता का अंतिम संस्कार
– फोटो : इंस्टाग्राम- @tahirjasus


loader



विस्तार


‘बिग बॉस 17’ फेम मनारा चोपड़ा के पिता का 16 जून को निधन हो गया, जिसके बाद उनके परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है। मनारा और उनकी छोटी बहन मिताली के सिर से पिता का साया उठ गया है। मनारा चोपड़ा के पिता का मुंबई में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान मनारा की मां कामिनी हांडा काफी दुखी नजर आईं। मनारा और उनकी बहन मिताली के आंसू भी थमने का नाम नहीं ले रहे। पिता को अंतिम विदाई देते हुए मनारा काफी भावुक नजर आईं। पैपराजी पेज ताहिर जासूस के ऑफिशियल 

Trending Videos

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *