बॉलीवुड के दमदार अभिनेता मनोज बाजपेयी एक बार फिर अपनी बेबाकी को लेकर चर्चा में हैं। इस बार वजह बनी एक वायरल रिपोर्ट, जिसमें दावा किया गया कि उन्हें ‘रंग दे बसंती’ फिल्म में आमिर खान के किरदार के लिए पहली पसंद बताया गया था। रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि मनोज के जवाब न देने के कारण फिल्म छह साल तक टल गई। लेकिन जब ये खबर मनोज तक पहुंची, तो उन्होंने तुरंत सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी और इस खबर को सिरे से खारिज कर दिया।
मनोज बाजपेयी ने वायरल रिपोर्ट पर दी प्रतिक्रिया
दरअसल, मनोज बाजपेयी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसी रिपोर्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा, ‘और ये प्रोड्यूसर कौन है जिसने ऐसा कहा? नाम तो बताओ!! सोशल मीडिया पर इतने खाली लोटा लेकर बैठे हैं!’ इस एक लाइन में ही उन्होंने न सिर्फ झूठी खबर फैलाने वालों की आलोचना की, बल्कि बिना तथ्यों के अफवाहें फैलाने वाले प्लेटफॉर्म्स पर भी तंज कसा।
फिल्म में नजर आए थे आमिर खान
बता दें ‘रंग दे बसंती’ साल 2006 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक रही है, जिसमें आमिर खान के साथ आर. माधवन, शरमन जोशी, कुणाल कपूर, सिद्धार्थ, सोहा अली खान और वहीदा रहमान जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाईं। फिल्म के निर्माता या टीम की ओर से कभी ये बात सामने नहीं आई कि मनोज को फिल्म ऑफर की गई थी। ऐसे में 18 साल बाद अचानक इस तरह की अफवाह का वायरल होना खुद अभिनेता के लिए हैरान कर देने वाला था।
ये खबर भी पढ़ें: Old Man: ‘सितारे जमीन पर’ से लेकर ‘बुड्ढा होगा तेरा बाप’ तक, इन फिल्मों में बूढ़े लोगों ने निभाया दमदार किरदार
फैंस ने एक्टर के जवाब पर दिया रिएक्शन
मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के उन गिने-चुने कलाकारों में से हैं जो सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहते हैं, लेकिन जब बात खुद से जुड़ी गलत जानकारी की हो, तो चुप नहीं बैठते। उनका ये जवाब सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है। कई फैंस ने लिखा कि ‘मनोज सर का जवाब बहुत कड़क है, ऐसे ही झूठ फैलाने वालों को करारा जवाब देना चाहिए।’ वहीं कुछ लोगों ने मीडिया प्लेटफॉर्म्स से सवाल पूछा कि आखिर बिना पुष्टि किए ऐसे दावे क्यों किए जाते हैं?
वर्कफ्रंट पर मनोज बाजपेयी
मनोज इन दिनों अपने आने वाले वेब शो ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ की तैयारियों में बिजी हैं, जिसकी रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज में भी मनोज अपने जासूसी अंदाज में दर्शकों को फिर से रोमांचित करने के लिए तैयार हैं।