Site icon bollywoodclick.com

Manoj Kumar Last Rites: मनोज कुमार को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, अमिताभ-प्रेम चोपड़ा ने साझा की सुनहरी यादें

Manoj Kumar Last Rites: मनोज कुमार को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, अमिताभ-प्रेम चोपड़ा ने साझा की सुनहरी यादें



हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ आज मुंबई के पवन हंस शमशान घाट में किया गया। इस दौरान कई सितारे शमशान घाट में मौजद रहे और उन्होंने ‘भारत कुमार’ को भावुक श्रद्धांजलि दी। अमिताभ बच्चन, प्रेम चोपड़ा, अभिषेक बच्चन, सलीम खान और अनु मलिक जैसे कई सितारे मनोज की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मनोज को नम आंखों से याद भी किया।




Trending Videos

2 of 9

अमिताभ बच्चन-अभिषेक बच्चन
– फोटो : PTI


अमिताभ बच्चन

हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे।


3 of 9

प्रेम चोपड़ा
– फोटो : PTI


प्रेम चोपड़ा

प्रेम चोपड़ा ने मनोज को याद करते हुए कहा कि हम शुरू से साथ थे,और यह एक शानदार यात्रा रही है। उनके साथ काम करके सभी को फायदा हुआ है, मुझे भी उनसे फायदा हुआ है। वह मेरे बहुत-बहुत अच्छे दोस्त थे। हमने साथ में ‘शहीद’ फिल्म की थी, जो आज तक की हिट फिल्म है।


4 of 9

अनु मलिक
– फोटो : ANI


अनु मलिक

संगीतकार-गायक अनु मलिक ने कहा, ‘हमें मनोज कुमार साहब की फिल्मों, उनके गानों और उनके निर्देशन से प्रेरणा लेनी चाहिए। मैं बहुत भावुक हूं, जैसे हर कोई है, पूरा देश बहुत दुखी है कि एक कलाकार हमसे दूर चला गया जो कभी इस दुनिया में वापस नहीं आएगा।’


5 of 9

जायद खान
– फोटो : PTI


जायद खान

जायद खान ने कहा, ‘वह हमारे देश के पहले प्रमुख अभिनेता और सुपरस्टार्स में से एक थे। उन्होंने एक विरासत छोड़ी है। यह विरासत बताती है कि एक इंसान को कैसे होना चाहिए और विपरीत परिस्थितियों में खुद को कैसे पेश करना चाहिए।




Exit mobile version