भारत में हॉलीवुड फिल्मों की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है, लेकिन जब बात मार्वल यूनिवर्स की हो, तो दर्शकों की दीवानगी सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में देखने को मिलती है। 25 जुलाई को रिलीज हुई ‘द फैंटास्टिक फोर’ ने पहले ही दिन 5.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर ये साबित कर दिया कि भारतीय दर्शक अब भी सुपरहीरो फिल्मों को लेकर एक्साइटेड रहते हैं। दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई लगभग बराबर रही और अब तक कुल 10.25 करोड़ की कमाई कर चुकी है। मार्वल की इस नई फिल्म के बाद एक बार फिर चर्चा में हैं मार्वल यूनिवर्स के वो किरदार, जिन्होंने दुनियाभर के साथ-साथ भारत में भी एक गहरी छाप छोड़ी है।
स्पाइडर मैन
‘स्पाइडर मैन’ शायद पहला सुपरहीरो है जिससे भारत के बच्चे परिचित हुए। पर आज के दौर में टॉम हॉलैंड वाले स्पाइडर मैन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। टॉम के अलावा टोबी मैग्वायर और एंड्रयू गारफील्ड भी इस रोल को निभा चुके हैं और सभी की अपनी-अपनी फैन फॉलोइंग है।
लोकी
थॉर के भाई ‘लोकी’ को पहले एक खतरनाक खलनायक के रूप में देखा गया था, लेकिन धीरे-धीरे दर्शकों ने उसे एक दिलचस्प किरदार के रूप में अपनाया। टॉम हिडलस्टन की शानदार एक्टिंग और मार्वल की वेब सीरीज ‘लोकी’ ने इस किरदार को घर-घर में मशहूर कर दिया है।