Marvel Universe: ‘लोकी’ से ‘थॉर’ तक, मार्वल यूनिवर्स के इन किरदारों का दुनियाभर में जलवा; आपका फेवरेट कौन?

Marvel Universe: ‘लोकी’ से ‘थॉर’ तक, मार्वल यूनिवर्स के इन किरदारों का दुनियाभर में जलवा; आपका फेवरेट कौन?



भारत में हॉलीवुड फिल्मों की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है, लेकिन जब बात मार्वल यूनिवर्स की हो, तो दर्शकों की दीवानगी सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में देखने को मिलती है। 25 जुलाई को रिलीज हुई ‘द फैंटास्टिक फोर’ ने पहले ही दिन 5.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर ये साबित कर दिया कि भारतीय दर्शक अब भी सुपरहीरो फिल्मों को लेकर एक्साइटेड रहते हैं। दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई लगभग बराबर रही और अब तक कुल 10.25 करोड़ की कमाई कर चुकी है। मार्वल की इस नई फिल्म के बाद एक बार फिर चर्चा में हैं मार्वल यूनिवर्स के वो किरदार, जिन्होंने दुनियाभर के साथ-साथ भारत में भी एक गहरी छाप छोड़ी है।




Trending Videos

Marvel Superheroes Who Rule World Iron Man Thor Spider Man Loki Black Panther Hulk Fantastic Four

आयरन मैन
– फोटो : एक्स


आयरन मैन

मार्वल यूनिवर्स की बात हो और ‘आयरन मैन’ का जिक्र न हो, ऐसा मुमकिन नहीं। रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने इस किरदार को बखूबी निभाया। उन्होंने इस कैरेक्टर में इस कदर जान डाली कि वो दर्शकों के दिलों में बस गया। भारत में भी ‘आयरन मैन’ की फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है कि लोग उन्हें उनके असली नाम से कम और ‘आयरन मैन’ के नाम से ज्यादा पहचानते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Sandra Thomas: बुर्का पहनकर नामांकन दाखिल करने पहुंचीं प्रोड्यूसर सैंड्रा, पुरुषों के दबदबे का जताया विरोध


Marvel Superheroes Who Rule World Iron Man Thor Spider Man Loki Black Panther Hulk Fantastic Four

थॉर
– फोटो : एक्स


थॉर

‘थॉर: लव एंड थंडर’ जैसी फिल्मों ने इस किरदार को बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों तक में लोकप्रिय बना दिया है। क्रिस हेम्सवर्थ का दमदार अभिनय, हथौड़ा थामे हर सीन में अलग एनर्जी लगती है। भारत में थॉर की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनकी फिल्मों को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ जैसी भाषाओं में डब किया जाता है।

 


Marvel Superheroes Who Rule World Iron Man Thor Spider Man Loki Black Panther Hulk Fantastic Four

स्पाइडर मैन
– फोटो : एक्स


स्पाइडर मैन

‘स्पाइडर मैन’ शायद पहला सुपरहीरो है जिससे भारत के बच्चे परिचित हुए। पर आज के दौर में टॉम हॉलैंड वाले स्पाइडर मैन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। टॉम के अलावा टोबी मैग्वायर और एंड्रयू गारफील्ड भी इस रोल को निभा चुके हैं और सभी की अपनी-अपनी फैन फॉलोइंग है।


Marvel Superheroes Who Rule World Iron Man Thor Spider Man Loki Black Panther Hulk Fantastic Four

लोकी
– फोटो : एक्स


लोकी

थॉर के भाई ‘लोकी’ को पहले एक खतरनाक खलनायक के रूप में देखा गया था, लेकिन धीरे-धीरे दर्शकों ने उसे एक दिलचस्प किरदार के रूप में अपनाया। टॉम हिडलस्टन की शानदार एक्टिंग और मार्वल की वेब सीरीज ‘लोकी’ ने इस किरदार को घर-घर में मशहूर कर दिया है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *