Site icon bollywoodclick.com

Matka King: विजय वर्मा ने दी फैंस को खुशखबरी, क्राइम-थ्रिलर सीरीज ‘मटका किंग’ की शूटिंग हुई खत्म

Matka King: विजय वर्मा ने दी फैंस को खुशखबरी, क्राइम-थ्रिलर सीरीज ‘मटका किंग’ की शूटिंग हुई खत्म



विजय वर्मा ने अपने फैंस को आज एक बड़ी खुशखबरी दी है, जिस सीरीज का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उसकी शूटिंग आज खत्म हो गई है। दरअसल, आज विजय की सीरीज ‘मटका किंग’ का रैप अप हो गया है। इस बात की जानकारी खुद विजय ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

 




Trending Videos

2 of 5

विजय का इंस्टाग्राम पोस्ट
– फोटो : इंस्टाग्राम@itsvijayvarma


विजय का इंस्टाग्राम पोस्ट

नागराज मंजुले द्वारा निर्देशित वेब सीरीज मटका किंग की शूटिंग पूरी हो चुकी है। यह सीरीज 1960 के दशक की मुंबई की दुनिया और मटका जुए की रोमांचक कहानी पर आधारित है। विजय वर्मा इस सीरीज में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने आज इंस्टाग्राम पर एक खास मटका केक की तस्वीर शेयर कर शूटिंग पूरी होने की खुशी जाहिर की। विजय ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मटके की तस्वीर लगाई, जिस पर लाल कपड़ा ढका हुआ है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ‘Matka King wrapped’


3 of 5

मटका किंग की स्टार कास्ट
– फोटो : इंस्टाग्राम@itsvijayvarma, kkamra


सीरीज की स्टार कास्ट

इस सीरीज में विजय के अलावा कृतिका कामरा, साईं ताम्हणकर, गुलशन ग्रोवर और सिद्धार्थ जाधव भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। ‘मटका किंग’ को सिद्धार्थ रॉय कपूर की रॉय कपूर फिल्म्स ने बनाया है और यह अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग की जानकारी मिलने के बाद प्रशंसक अब इसके ट्रेलर रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

Jailer 2: ‘जेलर 2’ में हुई एक और अभिनेता की एंट्री, रजनीकांत के साथ मलयालम स्टार शुरू करेंगे शूटिंग

 


4 of 5

‘मटका किंग’ को लेकर विजय की राय
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


‘मटका किंग’ को लेकर विजय की राय

न्यूज 18 की एक खबर के मुताबिक, विजय ने एक इंटरव्यू में बताया कि यह सीरीज एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जिसने सिस्टम की खामी का फायदा उठाकर बड़ा नाम कमाया। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने अभिनय में हमेशा नई चुनौतियां लेना चाहते हैं और अच्छे निर्देशकों के साथ काम करने का मौका मिलना उनकी किस्मत है। 

यह भी पढ़ें:

Mouni Roy: किन-किन किरदारों में टीवी और फिल्मों में अब तक नजर आईं मौनी रॉय, अब भूतनी बन डराएंगी अभिनेत्री


5 of 5

विजय वर्मा का वर्कफ्रंट
– फोटो : इंस्टाग्राम @itsvijayvarma


विजय वर्मा का वर्कफ्रंट

‘मटका किंग’ के अलावा, विजय जल्द ही नेटफ्लिक्स की गुस्ताख इश्क में फातिमा सना शेख और नसीरुद्दीन शाह के साथ नजर आएंगे। 

यह भी पढ़ें:

Tahira Kashyap: ब्रेस्ट कैंसर से जंग जीतने के बाद दिखेगा ताहिरा का 3.0 संस्करण, लिखा- पिक्चर बाकी मेरे दोस्त..


Exit mobile version