Mawra Hocane: हिंदी फिल्म में फवाद खान के कमबैक विवाद पर मावरा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ये निर्माता का सिरदर्द है

Mawra Hocane: हिंदी फिल्म में फवाद खान के कमबैक विवाद पर मावरा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ये निर्माता का सिरदर्द है



पाकिस्तानी कलाकारों की भारतीय फिल्मों में वापसी को लेकर इन दिनों विवाद चल रहा है। यह विवाद फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का टीजर रिलीज होने के बाद शुरू हुआ, जिसमें पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और वाणी कपूर अहम रोल में हैं। कुछ जगह फिल्म का विरोध किया जा रहा है और इसकी रिलीज को बैन करने की बात कही जा रही है। फवाद खान और पाकिस्तानी कलाकारों की बॉलीवुड में वापसी पर चल रहे विवाद पर पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा हुसैन ने प्रतिक्रिया दी है।




Trending Videos

Mawra Hocane reaction on Controversy Over Pakistani Actors Bollywood Comeback says It is producers headache

2 of 3

मावरा हुसैन
– फोटो : इंस्टाग्राम @mawrellous


कहा- ‘मैं विरोध को पर्सनली नहीं लेती’

फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज के एलान के बाद से ही राज ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी मनसे भारत में इसकी रिलीज का विरोध कर रही है। वजह है इस फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान का होना। उनका कहना है कि वे इस फिल्म की रिलीज का विरोध करेंगे। ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में मावरा ने भारतीय फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने को लेकर हो रहे विरोध पर अपने विचार रखे हैं। उन्होंने कहा कि वे इस विरोध को निजी रूप से नहीं लेती हैं।


Mawra Hocane reaction on Controversy Over Pakistani Actors Bollywood Comeback says It is producers headache

3 of 3

मावरा हुसैन
– फोटो : इंस्टाग्राम @mawrellous


‘यह निर्माताओं का सिरदर्द है’

मावरा हुसैन को हर्षवर्धन राणे अभिनीत फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ के लिए खासतौर से जाना जाता है। हाल ही में इस फिल्म की जब सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया, तो इसने जमकर कमाई की। मावरा ने कहा, ‘मैं इसे निजी रूप से नहीं लेती हूं। दुनिया इसी तरह काम करती है, है न? मुझे सच में यकीन है कि अगर कुछ होना है, तो वह होगा। मैं अपने काम के आसपास होने वाले शोर को रोकती हूं। मुझे जो पसंद है, उसे करती हूं। इसलिए, इन चीजों का मुझ पर असर नहीं होता। दरअसल, हकीकत में यह प्रोड्यूसर का सिरदर्द है। दुखद है, लेकिन यह उनकी समस्या है’।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *