मेडिकल ड्रीम्स (वेब सीरीज) रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला
Movie Review
मेडिकल ड्रीम्स (वेब सीरीज)
कलाकार
शरमन जोशी
,
रमा शर्मा
,
ऐश्वर्या
,
ऋषभ जोशी
,
सलोनी
,
बोलोराम दास
,
गरिमा विक्रांत सिंह
और
जया ओझा आदि
लेखक
अभिषेक श्रीवास्तव
,
स्वर्णदीप बिस्वा
और
निकिता ओखाडे
निर्देशक
आशुतोष पंकज
निर्माता
टीवीएफ गर्लियापा
ओटीटी:
यूट्यूब
रिलीज:
साप्ताहिक
टीवीएफ वालों के सहयोगी यूट्यूब चैनल गर्लियापा पर ‘लवयापा’ जैसा कुछ कतई नहीं बनता। ये लोग टीवीएफ वाली नस्ल के ही हैं, बस इनके सींग निकलने अभी बाकी है। ये भी कहानियां तलाशने वैसी ही हाट बाजारों में जाते हैं। शहरों में पाव किलो के हिसाब से बिकने वाली सामग्री ये लोग गांव देहात से किलो और कभी कभी कुंतल के भाव से खरीद लाते हैं। टीवीएफ वालों ने कभी कोई सियासी पार्टी बनाई, चुनाव चिन्ह उनका फुकनी से रोटी सेंकने वाला चूल्हा हो सकता है। बाहर से आते ही इनके किरदार जिस तरह लपक कर हैंडपंप के नघीचे या गुसलखाने में जाकर हाथ-पांव धोते हैं, उससे ये भी पता चलता है कि कोरोना में टीवीएफ की दुकान कैसे चमकते रही? यूट्यूब पर इनकी एक और नई सीरीज आई है। अब तक तीन एपिसोड रिलीज हो चुके हैं। ‘कोटा फैक्ट्री’ औ ‘एस्पिरेंट्स’ देखे हुईहौ तो समझ जइहौ कि मामला का है। नीट की तैयारी कर रही बिटेवन पर बनी सीरीज है, ‘मेडिकल ड्रीम्स’। टीवीएफ का ठप्पा है तो इमोशन की सौ फीसदी गारंटी है।