Site icon bollywoodclick.com

Mere Husband Ki Biwi Day 5 BO: बॉक्स ऑफिस पर हिचकोले लेने लगी अर्जुन-रकुल-भूमि की फिल्म, जानें आज की कमाई

Mere Husband Ki Biwi Day 5 BO: बॉक्स ऑफिस पर हिचकोले लेने लगी अर्जुन-रकुल-भूमि की फिल्म, जानें आज की कमाई


1 of 5

‘मेरे हसबैंड की बीवी’
– फोटो : सोशल मीडिया

अभिनेता अर्जुन कपूर अपने प्रचार-प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाने से लेकर अपने ही किरदारों को बढ़ा-चढ़ाकर बताने तक, वे हर पैंतरा आजमा रहे हैं। मगर, बात जब बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन की आती है तो वही ढाक के तीन पात। हालिया रिलीज फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का भी दम निकल गया है। जानते हैं, आज पांचवे दिन फिल्म ने कैसी कमाई की?




Trending Videos

2 of 5

मेरे हसबैंड की बीवी
– फोटो : इंस्टाग्राम- @arjunkapoor

बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाई फिल्म

अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर जैसे सितारों से सजी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसे क्रिटिक्स से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म काफी सुस्त रफ्तार में है। ओपनिंग डे पर इसने 1.50 करोड़ रुपये की कमाई के साथ खाता खोला।


3 of 5

फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में हर्ष गुजराल, अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत, भूमि पेडनेकर
– फोटो : सोशल मीडिया

लाखों में सिमटी कमाई

दूसरे दिन कारोबार में मामूली इजाफा हुआ और कमाई रही 1.65 करोड़ रुपये कमाए। फिर, तीसरे दिन 1.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। और चौथे दिन तक आते-आते इसकी हालत खस्ता हो गई। कल पहले सोमवार की परीक्षा में फिल्म बुरी तरह फेल हुई है। कल इसने सिर्फ 50 लाख रुपये ही कमाए। आज की बात करें तो खबर लिखे जाने तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक आज मंगलवार को पांचवे दिन फिल्म ने सिर्फ 37 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। 


4 of 5

मेरे हसबैंड की बीवी
– फोटो : यूट्यूब

क्या जल्द ले लेगी विदाई?

मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी इस फिल्म को करीब 60 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। वहीं, इसकी टोटल कमाई पांच दिनों में सिर्फ 5.42 करोड़ रुपये ही हो पाई है। आने वाले वीकएंड में फिल्म की कमाई में थोड़े-बहुत इजाफे की संभावना है। अगर, यही हालत रही तो जल्द ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस से विदाई ले लगी।


5 of 5

‘मेरे हसबैंड की बीवी’
– फोटो : सोशल मीडिया

‘छावा’ ने रोका रास्ता

फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के लिए ‘छावा’ सबसे बड़ी चुनौती साबित हुई है। 14 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर पहले से कब्जा है। ऐसे में इस फिल्म की तरफ दर्शकों का ध्यान और दिलचस्पी कम ही रही है। 


Exit mobile version