Met Gala Look Reactions: शाहरुख का लुक देख भड़के यूजर्स, कियारा पर लुटाया प्यार; दिलजीत ने जीता दिल

Met Gala Look Reactions: शाहरुख का लुक देख भड़के यूजर्स, कियारा पर लुटाया प्यार; दिलजीत ने जीता दिल



मेट गाला 2025 में भारतीय सितारों की धूम देखने को मिली। जिनमें किंग खान शाहरुख खान से लेकर कियारा आडवाणी, दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा सरीखे नाम शामिल हैं। अपने-अपने डिजाइनर्स के आउटफिट में इन स्टार्स ने मेट गाला की ब्लू कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा। इन स्टार्स के लुक को देखकर अब फैंस की भी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। एक ओर जहां दिलजीत दोसांझ के महाराजा लुक की सबसे ज्यादा तारीफ हो रही है। तो वहीं शाहरुख के लुक पर फैंस भड़क उठे। लोगों ने इसे सिंपल बता दिया। कियारा का बेबी बंप फ्लॉन्ट करने वाला लुक और मदरहुड को उनका ट्रिब्यूट लोगों का दिल जीत रहा है। जानते हैं इन स्टार्स के लुक पर कैसा रहा फैंस का रिएक्शन।




Trending Videos

Met Gala 2025 Fans Reaction On Shah Rukh Khan Kiara Advani Diljit Dosanjh And Priyanka Chopra Looks

2 of 5

शाहरुख खान
– फोटो : इंस्टाग्राम-@vogueindia और @sabyasachiofficial


फैंस को साधारण लगा शाहरुख का लुक

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने इस बार मेट गाला में अपना डेब्यू किया। शाहरुख मशहूर डिजाइनर सब्यसाची के डिजाइन किए आउटफिट में नजर आए। ब्लैक कलर के सूट में स्टारडम को दर्शाता शाहरुख का लुक फैंस को पसंद नहीं आया। फैंस शाहरुख से अच्छे लुक की उम्मीद कर रहे थे।

कुछ फैंस अपने चहेते स्टार के लुक से नाखुश भी नजर आए। कई यूजर्स ने शाहरुख के लुक को बहुत ही साधारण और सामान्य बताया। एक यूजर ने लिखा कि उसे उनके लुक में जो के दिख रहा, वो पसंद नहीं आया। एक यूजर ने जहां सब्यसाची को खुद पर काम करने की सलाह दी।

तो वहीं एक यूजर ने शाहरुख को जॉनी डिप की तरह मिलता जुलता बताया। जबकि एक यूजर ने उन्हें जॉनी वॉकर ब्रांड से जोड़ दिया।

 


Met Gala 2025 Fans Reaction On Shah Rukh Khan Kiara Advani Diljit Dosanjh And Priyanka Chopra Looks

3 of 5

कियारा आडवाणी
– फोटो : इंस्टाग्राम-@vogueindia और @kiaraaliaadvani


फैंस ने कियारा पर लुटाया प्यार

कियारा आडवाणी ने भारतीय डिजाइनर गौरव गुप्ता के आउटफिट को कैरी किया था। मदरहुड को ट्रिब्यूट करता कियारा का ये लुक फैंस को पसंद आया। यूजर्स ने कियारा को ब्यूटीफुल मम्मी और गॉर्जियस मम्मी जैसे टैग देकर उन पर प्यार लुटाया।

लोगों को कियारा का आउटफिट भी काफी पसंद आया है।

यह खबर भी पढ़ें: Met Gala 2025: शाहरुख ने बताई मेट गाला में डेब्यू करने की वजह, बोले- ‘मैं शर्मीला हूं पर उनकी खुशी के लिए…’


Met Gala 2025 Fans Reaction On Shah Rukh Khan Kiara Advani Diljit Dosanjh And Priyanka Chopra Looks

4 of 5

दिलजीत दोसांझ
– फोटो : इंस्टाग्राम- vogueindia


दिलजीत को फैंस ने बताया ‘सिंह इज किंग’

मेट गाला में सबसे ज्यादा ध्यान सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ के लुक ने खींचा। पंजाबी संस्कृति को दिखाता और महाराजा महाराजा भूपिंदर सिंह को ट्रिब्यूट देते दिलजीत के लुक की फैंस ने काफी तारीफ की। यूजर्स ने दिलजीत को ‘सिंह इज किंग’ और पंजाब की शान बताया।


Met Gala 2025 Fans Reaction On Shah Rukh Khan Kiara Advani Diljit Dosanjh And Priyanka Chopra Looks

5 of 5

प्रियंका चोपड़ा
– फोटो : इंस्टाग्राम-@priyankachopra और @vogueindia


प्रियंका को फैंस ने बताया भूमि पेडनेकर

पांचवीं बार मेट गाला में शिरकत करने पहुंचीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के लुक पर फैंस ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी। कुछ ने प्रियंका के लुक की तारीफ करते हुए इसे हॉलीवुड वाइव करार दिया।

लेकिन कुछ ने प्रियंका के लुक को पुराना और बेकार बताया।

यह खबर भी पढ़ें: दिलजीत ने महाराजा भूपिंदर सिंह को दिया ट्रिब्यूट, बोले- ‘मैं हूं पंजाब’

तो वहीं एक यूजर को प्रियंका इस आउटफिट में भूमि पेडनेकर की तरह लगीं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *