Site icon bollywoodclick.com

MHKB Collection Day 8: दर्शकों के लिए तरस रही ‘मेरे हसबैंड की बीवी’, आठवें दिन फिल्म की की महज इतनी कमाई

MHKB Collection Day 8: दर्शकों के लिए तरस रही ‘मेरे हसबैंड की बीवी’, आठवें दिन फिल्म की की महज इतनी कमाई


1 of 5

मेरे हसबैंड की बीवी
– फोटो : इंस्टाग्राम

‘मेरे हसबैंड की बीवी’ 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बीते दिन यानी गुरुवार को ही अपना एक हफ्ता पूरा कर चुकी है। वहीं, अब यह अपने दूसरे हफ्ते में है। वहीं, अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म की आज की कमाई के आंकड़े सामने आ चुके हैं। चलिए जानते हैं कि फिल्म ने आज कितनी कमाई की।

आज की कमाई

 




Trending Videos

2 of 5

‘मेरे हसबैंड की बीवी’
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

‘मेरे हसबैंड की बीवी’

‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का आज सिनेमाघरों में आठवां दिन था। हालांकि, आज भी फिल्म की कमाई में कोई सुधार नहीं आया, बल्कि फिल्म की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती आकड़ों के अनुसार, दूसरे शुक्रवार यानी आठवें दिन फिल्म ने 30 लाख रुपये की कमाई की, जो बीते दिन की कमाई के आंकड़ों से भी कम है।


3 of 5

मेरे हसबैंड की बीवी
– फोटो : इंस्टाग्राम


4 of 5

मेरे हसबैंड की बीवी
– फोटो : इंस्टाग्राम

वीकएंड पर फिर टिकीं उम्मीदें

इस फिल्म का निर्देशन मुस्सर अजीज ने किया है। फिल्म को कई समीक्षकों ने भी काफी सराहा, लेकिन दर्शकों पर यह फिल्म अपना जादू चलाने में अब तक पूरी तरह नाकाम रही है। यह फिल्म अपने पहले हफ्ते में 6.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई। वहीं, अब इस वीकएंड से फिल्म को उम्मीद है कि शायद इसकी कमाई में उछाल आए।


5 of 5

मेरे हसबैंड की बीवी
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

अर्जुन कपूर की पिछली पांच फिल्मों का कलेक्शन

फिल्म      बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (करोड़ रुपये)
सिंघम अगेन 247.85 
द लेडी किलर .01
कुत्ते       4.65
एक विलेन रिटर्न्स 41.69
संदीप और पिंकी फरार 0.35


Exit mobile version