Site icon bollywoodclick.com

MHKB Day 4: जैकी के गिफ्ट का फीका पड़ा स्वाद, चार दिन में पस्त हुई रकुल की फिल्म; लाखों में सिमटी कमाई

MHKB Day 4: जैकी के गिफ्ट का फीका पड़ा स्वाद, चार दिन में पस्त हुई रकुल की फिल्म; लाखों में सिमटी कमाई


1 of 5

मेरे हसबैंड की बीवी
– फोटो : यूट्यूब

21 फरवरी को अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस दिन अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की वेडिंग एनिवर्सरी भी थी। फिल्म का निर्माण वाशू भगनानी, जैकी भगनानी और दीपिका देशमुख ने मिलकर किया है। यह फिल्म रकुल को जैकी की ओर से वेडिंग गिफ्ट मानी गई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसने पहले दिन से ही निराश किया। फिल्म मंडे टेस्ट में भी बुरी तरह फेल साबित हुई है। रिलीज के चौथे दिन और पहले सोमवार को ही यह लाखों में सिमट गई। आइए जानते हैं फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है। 




Trending Videos

2 of 5

मेरे हसबैंड की बीवी
– फोटो : इंस्टाग्राम

फिल्म के सोमवार का कलेक्शन

‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की कमाई सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी है। फिल्म लाखों में सिमट गई है। रिलीज के चौथे दिन फिल्म ने अब तक महज 39 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि, कमाई के आंकड़े में अभी बदलाव हो सकता है। 


3 of 5

मेरे हसबैंड की बीवी
– फोटो : इंस्टाग्राम

फिल्म का कुल कलेक्शन

‘मेरे हसबैंड की बीवी’ ने अपनी ओपनिंग से ही निराश कर दिया था। फिल्म ने पहले दिन 1.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन इसने 1.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और पहले वीकएंड पर 1.11 करोड़ की कमाई की। वहीं, मंडे टेस्ट में फिल्म बुरी तरह से फेल रही और इसकी कमाई लाखों में सिमट गई। मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 60 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। 


4 of 5

अर्जुन कपूर
– फोटो : इंस्टाग्राम

अर्जुन कपूर की पिछली फिल्मों का कलेक्शन

‘मेरे हसबैंड की बीबी’ को समीक्षकों से काफी सराहना मिली, लेकिन दर्शकों को यह पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही है। आइए अर्जुन कपूर की पिछली फिल्मों के कलेक्शन को देखते हैं। 

 

फिल्म  कलेक्शन (करोड़ रुपये में)
सिंघम अगेन 247.85 
द लेडी किलर .01
कुत्ते       4.65
एक विलेन रिटर्न्स 41.69
संदीप और पिंकी फरार 0.35

 


5 of 5

रकुल प्रीत सिंह
– फोटो : इंस्टाग्राम

रकुल प्रीत सिंह की फिल्मों का कलेक्शन

 

फिल्म  बजट  कलेक्शन (करोड़ रुपये में)
थैंक गॉड 70 करोड़ रुपये 36.35
डॉक्टर जी 25 करोड़ रुपये 27.98 
रन वे 34 80 करोड़ रुपये 35.49
अटैक: पार्ट- 1 55 करोड़ रुपये 16.02
शिमला मिर्ची 15 करोड़ रुपये 0.3


Exit mobile version