Micheal Ward: हॉलीवुड एक्टर माइकल वार्ड पर यौन शोषण के लगे आरोप, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

Micheal Ward: हॉलीवुड एक्टर माइकल वार्ड पर यौन शोषण के लगे आरोप, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच


ब्रिटिश टेलीविजन सीरीज ‘टॉप बॉय’ से दुनियाभर में पहचान बनाने वाले अभिनेता माइकल वार्ड इन दिनों गंभीर आरोपों के घेरे में हैं। लंदन मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने उनके खिलाफ यौन शोषण के आरोपों के चलते मामला दर्ज किया है। 27 वर्षीय वार्ड पर यह आरोप एक महिला ने लगाए हैं, जिनका मामला जनवरी 2023 में सामने आया था।

तीन बार यौन उत्पीड़न के आरोप

‘द हॉलीवुड रिपोर्टर’ के मुताबिक पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि वार्ड पर दो बार रेप करने और तीन बार यौन शोषण करने के आरोप लगाए गए हैं। ये सभी आरोप एक ही महिला से जुड़े हैं, जिसकी सुरक्षा और मानसिक देखभाल के लिए पुलिस ने विशेषज्ञ टीम तैनात की है।

ये खबर भी पढ़ें: Anupam Kher: अब भी किराए के मकान में रहते हैं अनुपम खेर, बताया किस वजह से नहीं खरीदा अपना घर

इस मामले की जांच लंदन पुलिस का विशेष यौन अपराध विभाग कर रहा है। डिटेक्टिव सुपरिंटेंडेंट स्कॉट वेयर के मुताबिक, इस तरह के मामलों की जांच बेहद संवेदनशील होती है और रिपोर्ट करने वाली महिला पर इसका गहरा असर पड़ सकता है।

CPS ने दी केस चलाने की अनुमति

इंग्लैंड में आपराधिक मुकदमों की निगरानी करने वाले क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (CPS) ने इस केस की समीक्षा के बाद मुकदमा चलाने की अनुमति दी है। डिप्टी चीफ क्राउन प्रॉसिक्यूटर कैथरीन बक्कास ने बताया कि सबूतों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है। उन्होंने ये भी अपील की कि क्योंकि मामला अब कानूनी प्रक्रिया में है, इसलिए किसी भी तरह की अफवाहें या सोशल मीडिया पर टिप्पणियां ट्रायल को प्रभावित कर सकती हैं।

हॉलीवुड में भी पहचान बना चुके हैं माइकल वार्ड

माइकल वार्ड का नाम सिर्फ ‘टॉप बॉय’ तक ही सीमित नहीं रहा। उन्होंने एरी एस्टर की फिल्म ‘एडिंगटन’ में भी अहम भूमिका निभाई थी, जो हाल ही में कान फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई थी। वार्ड को 2020 में BAFTA का ‘राइजिंग स्टार’ अवॉर्ड भी मिल चुका है और उन्होंने ‘एम्पायर ऑफ लाइट’ जैसी फिल्मों में भी शानदार अभिनय किया है। उन्होंने कई बड़े हॉलीवुड सितारों जैसे जोआक्विन फीनिक्स, एम्मा स्टोन और पेड्रो पास्कल के साथ रेड कार्पेट पर भी शिरकत की है। लेकिन अब उनकी छवि पर इन गंभीर आरोपों के बाद बड़ा धब्बा लग चुका है।

28 अगस्त को कोर्ट में पेशी

इस पूरे मामले में अगली कानूनी कार्यवाही अब 28 अगस्त को थेम्स मैजिस्ट्रेट कोर्ट, लंदन में होनी है, जहां माइकल वार्ड को पेश किया जाएगा। तब तक वो न्यायिक प्रक्रिया के अधीन रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *