Mirzapur: एक साथ फिल्माई जाएंगी ‘मिर्जापुर’ फिल्म और सीरीज, इस दिन से शूटिंग शुरू करेंगे पंकज त्रिपाठी-अली फजल

Mirzapur: एक साथ फिल्माई जाएंगी ‘मिर्जापुर’ फिल्म और सीरीज, इस दिन से शूटिंग शुरू करेंगे पंकज त्रिपाठी-अली फजल



मिर्जापुर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

विस्तार


पिछले साल अक्तूबर में निर्माताओं ने ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ की घोषणा की, जिससे लोकप्रिय क्राइम ड्रामा पहली ओटीटी सीरीज बन गई, जिसे एक फिल्म के रूप में भी बनाया जाएगा। वहीं, अब इस सीरीज की शूटिंग को लेकर नई जानकारियां सामने आई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म के साथ-साथ पंकज त्रिपाठी, अली फजल और श्वेता त्रिपाठी शर्मा अभिनीत सीरीज के चौथे सीजन की शूटिंग सितंबर 2025 से एक साथ की जाएगी।

Trending Videos

Vijay Anand: फिल्ममेकर विजय आनंद ने संवारा भाई देव आनंद का करियर, जानें किन सुपरहिट फिल्मों में साथ किया काम

एक साथ ले ली गईं सभी कलाकारों की तारीखें

एक फिल्म और एक सीरीज को एक साथ शूट करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन रिपोर्ट में दावा किया गया है कि निर्माताओं ने यह मानते हुए योजना बनाई कि कथात्मक में निरंतरता होगी। साथ ही तारीखों का भी अच्छी तरह से इस्तेमाल किया जाएगा। दिव्येंदु, अभिषेक बनर्जी, रसिका दुग्गल और विजय वर्मा सहित अभिनेताओं से पहले ही बल्क डेट्स ले ली गई हैं। टीम उनकी तारीखों को सही तरीके से इस्तेमाल करने की योजना बनाने में कामयाब रही है, चूंकि उनसे बार-बार तारीखें लेना समझदारी नहीं है, इसलिए निर्माताओं ने दोनों प्रोजेक्ट्स को एक साथ शूट करने का फैसला किया है।

Cameron Diaz: कैसे मातृत्व ने बदला कैमरून डियाज का नजरिया, ब्रेक के बाद ‘बैक इन एक्शन’ में नजर आईं अभिनेत्री

उत्तर प्रदेश में होगी शूटिंग

अगर सबकुछ योजना के मुताबिक हुआ तो शूटिंग उत्तर प्रदेश में शुरू होगी। इसका एक हिस्सा मुंबई में भी फिल्माया जाएगा। कलाकारों और क्रू के लिए एक ही समय में दो अलग-अलग प्रारूपों पर काम करना एक रोमांचक चुनौती होगी। गुरमीत इस फिल्म का निर्देशन करेंगे, जिसे पुनीत कृष्णा ने लिखा है, जो शो के निर्माता के रूप में काम करते हैं।

Vivian Dsena: विवियन डीसेना की सरप्राइज पार्टी में पहुंचे बिग बॉस 18 के ये सितारे, देखिए इन साइड तस्वीरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *