Miss World 2025: मिस वर्ल्ड का ताज पहनने के बाद ओपल सुचाता ने कही बड़ी बात, बोलीं- ‘72 साल बाद आया ये खिताब’

Miss World 2025: मिस वर्ल्ड का ताज पहनने के बाद ओपल सुचाता ने कही बड़ी बात, बोलीं- ‘72 साल बाद आया ये खिताब’


31 मई 2025 को हैदराबाद के हाईटेक्स प्रदर्शनी सेंटर में 72वें मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिस पर सबकी निगाहें टिकी थीं। सभी यह जानना चाह रहे थे कि इस बार का विजेता कौन बनेगा। शनिवार की रात थाईलैंड की रहने वाली 21 वर्षीय ओपल सुचाता चुआंगसरी ने पहली बार इस खिताब को जीत अपने देश का गौरव बढ़ाया। जीत के बाद विनर ने मीडिया से बातचीत की और अपने विचार रखे। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा। 

Trending Videos

लंबे इंतजार के बाद मिला खिताब

मिस वर्ल्ड का ताज पहनने के बाद ओपल सुचाता ने पीटीआई से की। उन्होंने कहा कि थाईलैंड में सभी लोग 72 साल से पहली बार मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने का इंतजार कर रहे थे। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें इस ताज को पहनने के बाद यकीन नहीं हो रहा था कि वह अपना पहला खिताब अपने देश लेकर जाएंगी। इसके अलावा मिस वर्ल्ड विनर ने कहा कि उन्हें खुद पर और अपनी टीम पर भी बहुत गर्व है, क्योंकि उन्हीं की वजह से वो यहां तक पहुंची हैं। 

 

भारत को रखेंगी याद

मिस वर्ल्ड विजेता ओपल सुचाता ने आगे बातचीत में कहा, ‘मैं अभी अपने दोस्तों से बात कर रही थी कि मैं इस जगह को छोड़ना नहीं चाहती।’ इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि यहां के लोग, यहां का खान और हर चीज शानदार है। वह यहां आकर बेहद खुश हुईं। उनकी भारत की यात्रा बेहद  शानदार थी और उन्होंंने यहां बहुत सारे खुशनुमा पलों को जिया, जिसे वो संजोकर रखना चाहती हैं। 

महिलाओं पर कर रही काम

आगे बातचीत में उन्होंने कहा, ‘मेरा प्रोजेक्ट स्तन कैंसर जागरूकता और महिलाओं के स्वास्थ्य पर केंद्रित है। लेकिन अब मैं मिस वर्ल्ड हूं, इसलिए मेरे पास अन्य प्रोजेक्ट्स का समर्थन करने का अधिक अवसर है। मैं चुनाव नहीं करना चाहती, अगर मुझे सभी का समर्थन करने का मौका मिले, तो मैं सभी का समर्थन करना चाहती हूं।”

भारत खिताब से चूका

मिस वर्ल्ड 2025 में भारत की तरफ से शामिल रहीं नंदिनी गुप्ता ने शानदार टक्कर दिया। खिताब के बहुत करीब आकर नंदिनी अंतिम 8 की सूची में जगह बनाने से चूक गई। अभी तक भारत छह बार मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम कर चुका है।

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *