‘मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। निर्माताओं का दावा है कि मशहूर फ्रेंचाइजी की यह आखिरी सीरीज है। पिछले 30 वर्षों से टॉम क्रूज ईथन हंट के किरदार में लोगों के पसंदीदा बने हुए है। फिल्म को सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन मिल रहे हैं। कुछ लोगों को यह पसंद आ रही है, तो वहीं कुछ के लिए यह संतोषजनक नहीं है। देखते हैं यूजर्स ने कैसी प्रतिक्रिया दी है…
यूजर्स को कैसी लगी ‘मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’?
सोशल मीडिया पर टॉम क्रूज की इस फिल्म को काफी तारीफ मिल रही है। एक यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा, अभी देखा मिशन फिल्म और वाह टॉम क्रूज इंसान नहीं हैं! पनडुब्बी से लेकर आसमान छूते स्टंट तक, एक्शन पागलपन भरा है। यह आदमी सिनेमा को फिर से परिभाषित करता है। अब तक का सबसे बढ़िया पॉपकॉर्न बकेट।’
Just saw @MissionFilm & WOW 🤯🔥@TomCruise is not human — from submarines to sky-high stunts, the action is INSANE. This man redefines cinema. 🛩️💥
Best popcorn bucket ever 🍿
James Bond who?
It’s Mission: Impossible till the end. ❤️🙌🏻 #Legend #MI8 #TomCruise #MissionImpossible pic.twitter.com/fyGgVmZu7s
— FiloBBK7 (@ph7_kb) May 17, 2025
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मिशन: इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग बहुत उलझा हुआ है। आप जितना सोच सकते हैं, उससे कम एक्शन। काफी भारी है और कई मायनों में अविश्वसनीय रूप से भरा हुआ लगता है। एक्सपोजिशन को बेहतर तरीके से संभाला गया है। जब एक्शन हो रहा है, तो यह चौंका देने वाला है। कुछ वाकई बहुत हाई हैं, लेकिन कुछ वाकई बहुत लो भी हैं।’
#MissionImpossible The Final Reckoning is very complicated. Less action-heavy than you may expect and in many ways feels incredibly bloated. Exposition is handled better, and when the action is happening, it’s jaw-dropping. Some really high highs, but some really low lows pic.twitter.com/GJZc0PfZf1
— Eric Hardman (@erichardman01) May 13, 2025
एक और सोशल मीडिया यूजर ने फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,
‘मिशन: इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग’ आम तौर पर फ्रैंचाइजी का एक संतोषजनक अंत है। जिसमें एथन हंट के की कई यादें और उनके स्टेटमेंट हैं। टॉम क्रूज अभी भी बहुत दौड़ते हैं और 30 साल पहले की तरह तेज दौड़ते हैं। अभी भी बहुत सारे अद्भुत एक्शन सीक्वेंस हैं। मुझे तीसरा एक्ट सबसे ज्यादा पसंद है, लेकिन वहां तक पहुंचने में काफी समय लगा। आपको धैर्य रखना होगा। चाहे आपको प्लॉट पसंद हो या न हो, आप अभी भी इस फ्रेंचाइजी के लिए टॉम क्रूज द्वारा किए गए काम की प्रशंसा करेंगे।
#MissionImpossibleTheFinalReckoning in general is a satisfying ending to the franchise(if it ends)with lots of recalls of what Ethan Hunt has been through and his motto. Tom Cruise still runs a lot and as fast as 30 years ago 😄! There are still plenty of amazing action… pic.twitter.com/EI9w0OBbL4
— MaggieM_in_LA (@MaggieM_in_LA) May 13, 2025
एक और यूजर ने लिखा, ‘कल प्रीमियर पर ‘मिशन: इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग’ देखी। टॉम क्रूज ने खुद को बेहतरीन तरीके से पेश किया। फिल्म में न केवल फिल्मों की बल्कि गेलर के टीवी शो के समय की भी बेहतरीन यादें हैं। बिना स्पॉइलर के। फिल्म रोंगटे खड़े कर देने वाली है।’
Watched #MissionImpossible : The Final Reckoning at premiere yesterday. Class from Tom Cruise being himself. The film has perfect nostalgia not just from the Movies but from the time of Geller’s TV show too.. Without spoilers, IMPOSSIBLE IS GOOSEBUMPS. #MissionImpossibleReview pic.twitter.com/FViWlFxhc4
— Neel (@iamn3el) May 16, 2025
यहां कुछ और प्रतिक्रियाएं देखें:
#MissionImpossibleTheFinalReckoning 😭❤️❤️ pic.twitter.com/GNpvWDhn07
— ~𝙣𝙖𝙠𝙪𝙪𝙡: (@akkixnakuul) May 17, 2025
Just finished watching #MissionImpossible and #TomCruise is ABSOLUTELY UNMATACHABLE…
It’s Mad, it’s emotional and its brilliant peice of cinema❤️#MissionImpossibleTheFinalReckoning rumoured to be the final part, hoping to see many more of this madness on the big screen 🔥 pic.twitter.com/rEZsmDYmvf
— Filmy Chat (@iamteja22) May 17, 2025
When the president of cinema, tells you to trust him one last time you do as you’re told.#MissionImpossibleTheFinalReckoning #MissionImpossible pic.twitter.com/ufyTJ4DJJd
— ®av£n (@gothicraven21) May 17, 2025
Tom 🔥🔥🔥🔥#MissionImpossibleTheFinalReckoning pic.twitter.com/cqh6tATdZQ
— ROY_🦅 (@iam_Roy_Prince) May 17, 2025
‘मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग’ के बारे में
‘मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग’ का निर्देशन क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने किया है। फिल्म में एक बार फिर इथन हंट (टॉम क्रूज) के खतरनाक स्टंट और एक्शन देखने को मिलेगा। इस बार टॉम के अलावा फिल्म में विंग रेमस, साइमन पेग, हेनरी ओ एंजेल बैसेट जैसे कलाकार भी शामिल हैं।