Mithun Chakraborty: ‘आश्रम’ सीरीज के इस कलाकार ने बचपन में लिखे मिथुन चक्रवर्ती को खत, भगवान सा दर्जा दिया

Mithun Chakraborty: ‘आश्रम’ सीरीज के इस कलाकार ने बचपन में लिखे मिथुन चक्रवर्ती को खत, भगवान सा दर्जा दिया


मिथुन चक्रवर्ती की जब बात निकलती है तो देश भर में तो उनके फैंस मिलते ही हैं लेकिन बंगाली मूल के कलाकार उनके कायल नजर आते हैं। इन दिनों बॉलीवुड में बंगाली मूल का कलाकार काफी सक्रिय है। इस कलाकार ने बताया कि वह बचपन में मिथुन चक्रवर्ती का बहुत बड़ा फैन रहा। जानिए कौन है वो कलाकार? और मिथुन चक्रवर्ती से जुड़ी दीवानगी पर इस कलाकार ने क्या-क्या कहा? 

Trending Videos

देखी है मिथुन की हर फिल्म 

हाल ही में फिल्मफेयर एक्टर्स राउंडटेबल नाम के शो पर चंदन रॉय सान्याल ने बताया कि वह अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बहुत बड़े फैन हैं। वह कहते हैं, ‘मैं एक बंगाली परिवार से आता हूं, हमारे लिए वह भगवान की तरह ही हैं। हम उनकी फिल्में देखकर बड़े हुए हैं। भष्ट्राचार, प्यार का देवता जैसी कई और फिल्में मैंने बचपन में देखी हैं।’ 

ये खबर भी पढ़ें: Mithun Chakraborty: अफवाह है या सच? परदे पर ओशो का किरदार अदा करने पर मिथुन चक्रवर्ती ने तोड़ी चुप्पी 

बचपन में लिखा करते थे मिथुन को खत 

आगे चंदन रॉय सान्याल कहते हैं, ‘मैं तो मिथुन दा का इतना बड़ा फैन था कि उनके बंगले पर खत भेजा करता था। खत में अपने मन की बातें एक फैन के तौर पर लिखा करता था।’ चंदन रॉय सान्याल के करियर की बात की जाए तो वह फिल्म ‘कमीने’ और ‘रंगे दे बसंती’ जैसी फिल्मों में नजर आए। फिल्मों के अलावा वह वेब सीरीज ‘आश्रम’ में भोपा स्वामी के किरदार में भी नजर आए। इस किरदार से उन्हें काफी पहचान मिली है। 

मिथुन की तरह मिला ये खास किरदार निभाने का मौका

मिथुन चक्रवर्ती के फैन होने के अलावा चंदन रॉय सान्याल को एक बड़ा मौका भी मिला है। उन्हें भी रामकृष्ण परमहंस का किरदार फिल्म ‘बिनोदिनी’ में निभाने का अवसर मिला। इसी किरदार को मिथुन चक्रवर्ती ने भी फिल्म ‘स्वामी विवेकानंद(1998)’ में निभाया था। रामकृष्ण परमहंस का किरदार निभाने के लिए मिथुन चक्रवर्ती को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *