Model Murdered: शीतल से पहले इन मॉडल की हुई बेरहमी से हत्या, एक का शव तो तीन दिन बाद होटल में मिला

Model Murdered: शीतल से पहले इन मॉडल की हुई बेरहमी से हत्या, एक का शव तो तीन दिन बाद होटल में मिला



चकाचौंध की दुनिया…ग्लैमर, पैसा और शोहरत…! एक मॉडल की जिंदगी को देख लोग यही कयास लगाते हैं। ग्लैमर वर्ल्ड का यह सच भी है। मगर, इसके अलावा एक काला पक्ष भी है। इस काले पक्ष की पर्तें कई बार किसी मॉडल की हत्या के बात खुलती हैं। चकाचौंध वाली इस दुनिया में जान कितनी सस्ती है। हाल ही में सोनीपत के गांव खांडा के पास एनसीआर वाटर चैनल में मशहूर मॉडल शीतल का शव मिला है। युवती की बेरहमी से गला रेतकर हत्या की गई है। ऐसी वारदात का यह पहला मामला नहीं है। पहले भी कई मॉडल की इसी बेरहमी से हत्या की गई हैं। जानिए




Trending Videos

sheetal to divya pahuja Kamal Kaur Bhabhi these model and social media influencers murdered brutally killed

दिव्या पाहुजा
– फोटो : सोशल मीडिया


दिव्या पाहुजा

बीते वर्ष जनवरी में दिव्या पाहुजा हत्याकांड ने सनसनी मचाई। जनवरी 2024 में साइबर सिटी गुरुग्राम में एक होटल में मॉडल दिव्या पाहुजा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस की जांच में पता चला था कि दिव्या अभिजीत पर लगातार 30 लाख रुपये देने का दबाव बना रही थी। कथित तौर पर इससे परेशान होकर दिव्या की बेरहमी से हत्या कर दी गई। 27 साल की मॉडल दिव्या पाहुजा गैंगस्टर संदीप गाडोली की हत्या के आरोप में जेल भी काट चुकी थी। जेल से रिहाई के कुछ ही महीनों बाद दिव्या का कत्ल हो गया। गुरुग्राम के बलदेव नगर में एक सब्जी विक्रेता की बेटी थी।


sheetal to divya pahuja Kamal Kaur Bhabhi these model and social media influencers murdered brutally killed

इशप्रीत कौर
– फोटो : अमर उजाला


मॉडल इशप्रीत कौर

मॉडल और अभिनेत्री इशप्रीत कौर मक्कड़ की जान भी कुछ इसी तरह गई। जुलाई 2024 में  इशप्रीत बीकानेर के खतूरिया कॉलोनी स्थित घर से अपनी दोस्त पूनम के घर जाने के लिए निकली थीं। उन्होंने माता-पिता को बताया कि वे अपनी दोस्त के घर ही रुकेंगी। अगले दिन भी इशप्रीत घर नहीं लौटीं। परिवार वालों ने फोन किया तो इशप्रीत का नंबर बंद आ रहा था। 26 जुलाई की दोपहर इशप्रीत के पेरेंट्स के पास पुलिस का कॉल आया और बताया गया कि उनकी बेटी बीकाजी सर्किल के पास स्थित एक कमरे में मृत मिली हैं। इशप्रीत जहां मृत मिलीं, वह उनके बॉयफ्रेंड जयराज तंवर का कमरा था। दोनों करीब आठ साल से रिलेशनशिप में थे। जयराज तंवर भी बेहोशी की हालत में उसी कमरे में पड़ा था। इशप्रीत की हत्या हुई या उन्होंने आत्महत्या की यह जांच में पता चलेगा। इशप्रीत के पिता ने जयराज के खिलाफ बेटी की हत्या का केस दर्ज करवाया था।


sheetal to divya pahuja Kamal Kaur Bhabhi these model and social media influencers murdered brutally killed

सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर कमल कौर भाभी।
– फोटो : अमर उजाला


कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी का हत्याकांड भी इन दिनों चर्चा में है। कुछ दिनों पहले उनकी हत्या कर दी गई थी। कमल कौर भाभी का शव बठिंडा के अस्पताल की पार्किंग में खड़ी गाड़ी से मिला था। जांच में पता चला कि अमृतपाल महरों और उसके साथियों ने कमल कौर की हत्या को अंजाम दिया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कंचन की हत्या के बाद अमृतपाल महरों अपने साथी रणजीत सिंह और एक अज्ञात व्यक्ति के साथ उनकी कार में बैठ कर सीधा अमृतसर के एयरपोर्ट गया और वहां से 10 जून की सुबह सवा नौ बजे फ्लाइट पकड़कर यूएई भाग गया।

Raveena Tandon: ‘ऐसा घाव जो कभी नहीं भरेगा’, रवीना ने प्लेन क्रैश के बाद भरी उड़ान; हादसे को लेकर लिखा नोट


sheetal to divya pahuja Kamal Kaur Bhabhi these model and social media influencers murdered brutally killed

शीतल
– फोटो : फाइल


कौन है शीलत?

शीतल पानीपत के खलीला माजरा की रहने वाली थी। फिलहाल वह पानीपत की सतकरतार कॉलोनी में अपनी बहन नेहा के साथ रह रही थी। रविवार को ही शीतल की बहन ने पानीपत के ओल्ड इंडस्ट्रियल थाना में शीतल की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। बताया जा रहा है कि शीतल अपने पुरुष मित्र सुनील के साथ थी, जिसकी गाड़ी भी एनसीआर वाटर चैनल से बरामद हुई है। वहीं मृतका की बहन नेहा ने बताया कि शनिवार रात को करीब 11 बजे शीतल में वीडियो कॉल पर बात की थी। उस समय उसने बताया था कि सुनील ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद उसका नंम्बर  बंद हो गया था। अब उन्हें सूचना मिली है कि उसका शव सोनीपत में नहर में मिला है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *