Mohanlal: ‘थुडारम’ की सफलता से गदगद मोहनलाल ने थिरुमलाई मंदिर में अर्पित किया स्वर्ण भाला, तस्वीरें वायरल
gurutechtechnology@gmail.com
मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म ‘थुडारम’ एक ब्लाकबस्टर फिल्म बन चुकी है। इसने बॉक्स पर शानदार प्रदर्शन करते हुए अकेले मलयालम भाषा में ही 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। आज शुक्रवार से यह फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज हो गई है, जिसे अब हिंदी भाषी दर्शक भी देख सकेंगे। अभिनेता मोहनलाल इस फिल्म की अभूतपूर्व सफलता से निर्माताओं और दर्शकों का आभार व्यक्त कर रहे हैं। वहीं, अब रिपोर्ट में सामने आया है कि अभिनेता ने तमिलनाडु के एक मंदिर में सोने का भाला अर्पित किया है, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
Trending Videos
मोहनलाल ने की पूजा-अर्चना
क्राइम-थ्रिलर फिल्म ‘थुडारम’ ने साउथ में धमाकेदार कलेक्शन किया। इसकी सफलता से अभिनेता मोहनलाल अभिभूत दिखे और इसी कड़ी में वो तमिलनाडु के तेनकासी जिले में स्थित थिरुमलाई कुमारस्वामी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान मुरुगन की पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसके अलावा सूत्रों का कहना है कि अभिनेता ने मंदिर में भगवान मुरुगन को स्वर्ण भाला अर्पित किया है। वायरल हो रही तस्वीर में अभिनेता मंदिर के पुजारियों के साथ हाथ में सोने का भाला लिए हुए दिख रहे हैं।
#Mohanlal at Murugan temple, Thirumalai, Tamilnadu, with his fans
‘थुडारम’ ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 231 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की, जिस कारण यह अब तक की तीसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई है। मोहनलाल की इस फिल्म ने केवल मलयालम भाषा में ही 100 करोड़ रुपये से अधिक रुपये हैं। इस फिल्म को थारुन मूर्ति द्वारा निर्देशित किया गया है। अब यह फिल्म आज शुक्रवार से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज हो गई है, जिसे पांच भाषाओं में स्ट्रीम किया जा रहा है। इसमें हिंदी भाषा भी शामिल है।
मोहनलाल का वर्कफ्रंट
मोहनलाल के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस समय वो अपनी फिल्म ‘थुडारम’ से चर्चा में हैं। इसके पहले अभिनेता ‘एल 2 एम्पुरान’ में नजर आए थे। यह फिल्म उम्मीद के मुताबिक कमाई करने में कामयाब नहीं हो पाई थी।