Site icon bollywoodclick.com

Mohanlal: मोहनलाल ने कंफर्म की ‘दृश्यम 3’, अक्टूबर में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

Mohanlal: मोहनलाल ने कंफर्म की ‘दृश्यम 3’, अक्टूबर में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग


साउथ सुपरस्टार मोहनलाल ने इस साल ‘एल 2 एम्पुरान’ और ‘थुडारम’ जैसी फिल्में दी हैं। अब मोहनलाल ने अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘दृश्यम’ की तीसरी कड़ी का भी एलान कर दिया है। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है।

Trending Videos

मोहनलाल ने किया पोस्ट

अभिनेता मोहनलाल ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो की शुरुआत ब्लैक एंड व्हाइट में मोहनलाल के इंटेंस लुक से होती है। जिसमें उनकी आंख पर केंद्रित किया गया है। इसके बाद स्क्रीन पर लिखकर आता है ‘दृश्यम 3’। बाद में वीडियो में मोहनलाल फिल्म के निर्देशक जीतू जोसेफ और निर्माता एंटनी पेरुंबवूर के साथ गले मिलते और मुस्कुराते हुए नजर आते हैं। अंत में लिखकर आता है ‘लाइट कैमरा अक्टूबर।’ इस वीडियो को शेयर करते हुए मोहनलाल ने कैप्शन में लिखा, ‘अक्टूबर 2025 – कैमरा वापस जॉर्जकुट्टी की ओर मुड़ता है।’ जिससे स्पष्ट है कि फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी।

पहले दोनों पार्ट हुए हैं हिट

दृश्यम एक सस्पेंस थ्रिलर मर्डर फिल्म है। जिसके दो पार्ट पहले ही आ चुके हैं। साल 2013 में मोहनलाल दृश्यम लेकर आए थे। इसके बाद 2021 में दृश्यम 2 रिलीज हुई थी। ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी काफी सफल रही थीं और क्रिटिक्स ने भी इन फिल्मों को सराहा था। अब मोहनलाल फिल्म का तीसरा पार्ट ‘दृश्यम 3’ लेकर आ रहे हैं। दर्शकों में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है।

अजय देवगन भी कर चुके हैं ‘दृश्यम 3’ की घोषणा

मोहनलाल की अब तक आईं दोनों ही दृश्यम का हिंदी में भी रीमेक बना है। जिनमें अजय देवगन और तब्बू प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं। हिंदी में भी इन दोनों ही फिल्मों को काफी सराहा गया और बॉक्स ऑफिस पर भी इन दोनों ही फिल्मों ने अच्छी कमाई की। अब मोहनलाल की ही तरह अजय देवगन भी ‘दृश्यम 3’ का एलान कर चुके हैं।



Exit mobile version