Site icon bollywoodclick.com

Mohanlal: लियोनेल मेसी की साइन की हुई जर्सी मिलने पर खुशी से झूमे मोहनलाल, सोशल मीडिया पर साझा किया वीडियो

Mohanlal: लियोनेल मेसी की साइन की हुई जर्सी मिलने पर खुशी से झूमे मोहनलाल, सोशल मीडिया पर साझा किया वीडियो



मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। वजह है अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी की ओर से मिला एक खास तोहफा। रविवार (20 अप्रैल) को मोहनलाल ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने इस तोहफे को ‘यादगार’ बताया। इंस्टाग्राम पर साझा किए गए इस वीडियो में उन्होंने दिखाया कि कैसे मेसी ने अपनी अर्जेंटीना जर्सी पर उनके लिए खास संदेश लिखा और ऑटोग्राफ दिया। जर्सी को देखकर मोहनलाल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वह मुस्कुराते हुए इसे गर्व से दिखाते नजर आए।

Bollywood Movies: ‘फुले’ से पहले जातिगत भेदभाव पर बनीं ये फिल्में, परदे पर दिखी समाज में फैले भेदभाव की सच्चाई




Trending Videos

2 of 5

लियोनेल मेसी, मोहनलाल
– फोटो : इंस्टाग्राम


मोहनलाल ने साझा किया वीडियो

मोहनलाल ने वीडियो के साथ एक भावुक कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा, “कुछ पल इतने खास होते हैं कि उन्हें शब्दों में बयां करना मुश्किल होता है। ये पल हमेशा के लिए दिल में बस जाते हैं। आज मैंने ऐसा ही एक पल जिया। जब मैंने सावधानी से तोहफे को खोला, तो मेरे दिल की धड़कनें तेज हो गईं। यह थी लियोनेल मेसी की साइन की हुई जर्सी, जिस पर मेरे नाम के साथ उनका ऑटोग्राफ था।”

Preity Zinta: अपनी टीम का मैच देखने से पहले प्रीति जिंटा की तबीयत खराब, रात भर नहीं आई नींद


3 of 5

मोहनलाल
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


मेसी के फैन हैं मोहनलाल

मोहनलाल ने आगे लिखा, “मैं लंबे समय से मेसी का प्रशंसक रहा हूं। उनकी मैदान पर शानदार प्रतिभा के साथ-साथ उनकी सादगी और विनम्रता मुझे हमेशा प्रभावित करती है। यह तोहफा मेरे लिए बेहद खास है। यह पल मेरे दो प्यारे दोस्तों, डॉ. राजीव मंगोटिल और राजेश फिलिप की उदारता के बिना संभव नहीं होता। मैं उन्हें दिल से धन्यवाद देता हूं और सबसे बढ़कर, मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मुझे यह अविस्मरणीय तोहफा दिया।”


4 of 5

मोहनलाल
– फोटो : एक्स Mohanlal


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

मोहनलाल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस तोहफे से अभिनेता के फैंस भी काफी ज्यादा खुश नजर आए। वीडियो में मेसी को जर्सी पर संदेश लिखते और ऑटोग्राफ देते देख फैंस भी उत्साहित हो गए। ज्यादातर लोग इस वीडियो पर हार्ट और फायर इमोजी के साथ अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं।


5 of 5

मोहनलाल
– फोटो : इंस्टाग्राम@mohanlal


‘एल 2 एम्पुरान’ में आए थे नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो मोहनलाल हाल ही में ‘एल 2 एम्पुरान’ नाम की फिल्म में नजर आए थे। इस फिल्म ने उनके साथ पृथ्वीराज सुकुमारन भी थे। एक्शन से भरपूर यह फिल्म मलयालम भाषा में फैंस ने खूब पसंद की। हालांकि, बजट के हिसाब से फिल्म की कमाई को संतोषजनक नहीं माना गया।




Exit mobile version