Mohanlal-Mammootty Controversy: मोहनलाल और ममूटी को लेकर क्यों हो रहा बवाल, आस्था पर विवाद की वजह क्या? जानें

Mohanlal-Mammootty Controversy: मोहनलाल और ममूटी को लेकर क्यों हो रहा बवाल, आस्था पर विवाद की वजह क्या? जानें


मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल अपनी फिल्म ‘एल2 एम्पुरान’ की रिलीज से ठीक पहले विवादों में घिर गए। हालांकि, इसका उनकी फिल्म से कोई लेना देना नहीं है। दरअसल, मोहनलाल 18 मार्च को सबरीमाला मंदिर में विशेष प्रार्थना करते हुए देखे गए। इसके बाद उनकी इस यात्रा का वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में वह अपने करीबी दोस्त ममूटी के लिए प्रार्थना करते और आशीर्वाद मांगते हुए नजर आए। एक हिंदू सुपरस्टार ने अपने दूसरे धर्म के दोस्त के लिए मंदिर में प्रार्थना की, जिसके बाद एक वर्ग के लोग अभिनेता की आलोचना करने लगे और इस पर  विवाद शुरू हो गया। 

Trending Videos

क्यों शुरू हुआ विवाद?

मोहनलाल और ममूटी दोनों ही सुपरस्टार हैं, जो तीन दशकों से ज्यादा समय से एक-दूसरे के दोस्त हैं। दोनों ने करीब 16 फिल्मों में साथ काम किया है। हाल ही में जब 73 वर्षीय ममूटी बीमार पड़े, तो मोहनलाल ने केरल के प्रतिष्ठित हिंदू मंदिर का दौरा किया। हालांकि, उनकी यात्रा की रसीद सोशल मीडिया पर लीक हो गई और इससे आस्था को लेकर विवाद शुरू हो गया। ममूटी के जन्म के नाम मुहम्मद कुट्टी पर लीक हुई रसीद ने लोगों के एक वर्ग को यह सवाल उठाने पर मजबूर कर दिया कि क्या किसी गैर हिंदू धर्म के व्यक्ति के लिए मंदिर में प्रार्थना करना सही है।

इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें: Javed Akhtar: ‘उनकी दोस्ती कुछ छोटे, संकीर्ण सोच, तुच्छ..’, मोहनलाल-ममूटी की दोस्ती पर लेखक ने कही बड़ी बात

दोनों अभिनेताओं पर जताई जा रही आपत्ति

ऐसा नहीं है कि सिर्फ मोहनलाल पर ही मंदिर में अपने दोस्त के लिए प्रार्थना करने पर आपत्ति जताई जा रही है। पहला तर्क मोहनलाल को टार्गेट करता हुआ है, जहां उन्हें हिंदू देवता की पूजा करने और अपने दोस्त की बेहतरी की कामना करने के लिए धर्म विशेष समुदाय से माफी मांगने के लिए कहा जा रहा है। दूसरा तर्क यह है कि अगर ममूटी ने अपने दोस्त से मंदिर में उनके लिए प्रार्थना करने के लिए कहा तो उन्होंने अपने धर्म के खिलाफ काम किया।

यह खबर भी पढ़ें: Ravi Kishan: ‘लापता लेडीज’ अभिनेता ने शेयर किया आमिर खान का वीडियो, यूजर बोले- ‘भौकाल तो रवि भैया का रहा..’

मोहनलाल ने इस मामले पर क्या कहा?

मोहनलाल ने मंदिर में अपनी यात्रा और अपने बीमार दोस्त के लिए पूजा करने के बारे में मीडिया से बात की। चेन्नई में अपनी फिल्म के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने इस मामले के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उन्हें नहीं लगता कि अपने मित्र के लिए आशीर्वाद लेने में कुछ भी गलत है और यह पूरी तरह से उनका निजी निर्णय है, जिस पर सार्वजनिक रूप से चर्चा नहीं की जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *