साउथ अभिनेता मोहनलाल ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म ‘एल 2: एमपुरान’ का टीजर लॉन्च किया। यह उनकी साल 2019 की फिल्म ‘लुसिफर’ का सीक्वल है। टीजर में वह और भी खतरनाक लुक में नजर आए हैं। अभिनेता को पांच नेशनल अवॉर्ड, पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित किया जा चुका है। अभिनेता ने महज 18 साल की उम्र में अभिनय की दुनिया में कदम रख दिया था। आइए आज उनकी कुछ और ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में जानते हैं, जो हिंदी में उपलब्ध हैं।
ब्रो डैडी
मोहनलाल की फिल्म ‘ब्रो डैडी’ साल 2022 में रिलीज हुई थी। यह एक कॉमेडी फैमिली ड्रामा है। इस फिल्म में उनके साथ पृथ्वीराज सुकुमारन और प्रियदर्शन भी हैं। इसका निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है। यह फिल्म ओटीटी पर आप हिंदी में देख सकते हैं।
जेलर
रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ में भी मोहनलाल ने प्रभावशाली अभिनय किया है। अभिनेता का रोल भले ही छोटा रहा हो, लेकिन उनका किरदार शानदार रहा। फिल्म ने भारत में जबरदस्त कमाई की है। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर हिंदी में देख सकते हैं।
मलायकोट्टाई वालिबन
मोहनलाल की यह फिल्म साल 2024 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में मोहनलाल ने एक योद्धा की भूमिका निभाई है, जो दूर-दूर जाकर लड़ाइयां लड़ता है। सिनेमाघरों में इसे काफी पसंद किया था। यह फिल्म भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद है।
12th मैन
यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। इसकी कहानी एक हत्या और फोन कॉल पर आधारित है। इसे आप हिंदी में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।