Mohanlal Movies: ‘एल 2 एमपुरान’ से पहले देखें मोहनलाल की ये ब्लॉकबस्टर फिल्में, जानें कहा हैं हिंदी में मौजूद

Mohanlal Movies: ‘एल 2 एमपुरान’ से पहले देखें मोहनलाल की ये ब्लॉकबस्टर फिल्में, जानें कहा हैं हिंदी में मौजूद



1 of 8

मोहनलाल की हिंदी डब ब्लॉकबस्टर फिल्में
– फोटो : अमर उजाला

साउथ अभिनेता मोहनलाल ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म ‘एल 2: एमपुरान’ का टीजर लॉन्च किया। यह उनकी साल 2019 की फिल्म ‘लुसिफर’ का सीक्वल है। टीजर में वह और भी खतरनाक लुक में नजर आए हैं। अभिनेता को पांच नेशनल अवॉर्ड, पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित किया जा चुका है। अभिनेता ने महज 18 साल की उम्र में अभिनय की दुनिया में कदम रख दिया था। आइए आज उनकी कुछ और ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में जानते हैं, जो हिंदी में उपलब्ध हैं।

 




Trending Videos

Watch Mohanlal Movies In hindi on OTT Bro Daddy Jailer 12th Man Lucifer Neru Drishyam

2 of 8

ब्रो डैडी
– फोटो : इंस्टाग्राम

ब्रो डैडी

मोहनलाल की फिल्म ‘ब्रो डैडी’ साल 2022 में रिलीज हुई थी। यह एक कॉमेडी फैमिली ड्रामा है। इस फिल्म में उनके साथ पृथ्वीराज सुकुमारन और प्रियदर्शन भी हैं। इसका निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है। यह फिल्म ओटीटी पर आप हिंदी में देख सकते हैं।


Watch Mohanlal Movies In hindi on OTT Bro Daddy Jailer 12th Man Lucifer Neru Drishyam

3 of 8

जेलर में मोहनलाल
– फोटो : इंस्टाग्राम

जेलर

रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ में भी मोहनलाल ने प्रभावशाली अभिनय किया है। अभिनेता का रोल भले ही छोटा रहा हो, लेकिन उनका किरदार शानदार रहा। फिल्म ने भारत में जबरदस्त कमाई की है। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर हिंदी में देख सकते हैं।


Watch Mohanlal Movies In hindi on OTT Bro Daddy Jailer 12th Man Lucifer Neru Drishyam

4 of 8

मलायकोट्टाई वालिबन
– फोटो : इंस्टाग्राम

मलायकोट्टाई वालिबन

मोहनलाल की यह फिल्म साल 2024 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में मोहनलाल ने एक योद्धा की भूमिका निभाई है, जो दूर-दूर जाकर लड़ाइयां लड़ता है। सिनेमाघरों में इसे काफी पसंद किया था। यह फिल्म भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद है।


Watch Mohanlal Movies In hindi on OTT Bro Daddy Jailer 12th Man Lucifer Neru Drishyam

5 of 8

12th मैन
– फोटो : इंस्टाग्राम

12th मैन

यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। इसकी कहानी एक हत्या और फोन कॉल पर आधारित है। इसे आप हिंदी में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *