मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ की चर्चा इन दिनों हर तरफ हो रही है। फैंस बेसब्री से इस फिल्म के सिनेमाघरों में आने का इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म मलयालम सिनेमा के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार है। इसका सबूत इसकी एडवांस बुकिंग के आंकड़े दे रहे हैं।

2 of 5
एल 2 एम्पुरान
– फोटो : यूट्यूब वीडियो ग्रैब
रिलीज से पहले ही मचा रही धूम
‘एल2: एम्पुरान’ 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। भारत और दुनियाभर में इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। टिकटों की बिक्री ने ऐसा जोश दिखाया है कि सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं। सैकनिल्क के मुताबिक पहले दिन के लिए भारत में आठ करोड़ रुपये से ज्यादा की टिकट बिक चुके हैं। वहीं, दुनियाभर में यह आंकड़ा 30 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है।

3 of 5
एल 2 एम्पुरान
– फोटो : यूट्यूब वीडियो ग्रैब
‘एल 2 एम्पुरान’ ने बनाया नया रिकॉर्ड

4 of 5
एल 2 एम्पुरान
– फोटो : यूट्यूब वीडियो ग्रैब
क्या बनेगी मलयालम सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर?
‘एल2: एम्पुरान’ ने अभी से मलयालम सिनेमा के सबसे बड़े ओपनिंग का रिकॉर्ड बना सकती है। पहले यह रिकॉर्ड मोहनलाल की ही फिल्म मरक्कर के नाम था, जिसने 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग की थी। ‘एल2: एम्पुरान’ की अभी रिलीज में पांच दिन बाकी हैं। टिकट बुकिंग का रुझान बताता है कि यह फिल्म दुनियाभर में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग कर सकती है।

5 of 5
एल 2 एम्पुरान
– फोटो : यूट्यूब वीडियो ग्रैब
फिल्म में ये सितारे भी मौजूद