Mohanlal New Movie: रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड बना रही ‘एल 2 एम्पुरान’, एडवांस बुकिंग में किया ये बड़ा कारनामा

Mohanlal New Movie: रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड बना रही ‘एल 2 एम्पुरान’, एडवांस बुकिंग में किया ये बड़ा कारनामा



मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ की चर्चा इन दिनों हर तरफ हो रही है। फैंस बेसब्री से इस फिल्म के सिनेमाघरों में आने का इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म मलयालम सिनेमा के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार है। इसका सबूत इसकी एडवांस बुकिंग के आंकड़े दे रहे हैं।




Trending Videos

L 2 Empuraan ticket sales make a new record Mohanlal Prithviraj Sukumaran

2 of 5

एल 2 एम्पुरान
– फोटो : यूट्यूब वीडियो ग्रैब


रिलीज से पहले ही मचा रही धूम

‘एल2: एम्पुरान’ 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। भारत और दुनियाभर में इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। टिकटों की बिक्री ने ऐसा जोश दिखाया है कि सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं। सैकनिल्क के मुताबिक पहले दिन के लिए भारत में आठ करोड़ रुपये से ज्यादा की टिकट बिक चुके हैं। वहीं, दुनियाभर में यह आंकड़ा 30 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है। 


L 2 Empuraan ticket sales make a new record Mohanlal Prithviraj Sukumaran

3 of 5

एल 2 एम्पुरान
– फोटो : यूट्यूब वीडियो ग्रैब


‘एल 2 एम्पुरान’ ने बनाया नया रिकॉर्ड

इस शानदार शुरुआत से खुश मोहनलाल ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “यह डील डेविल के साथ है। 24 घंटे में 645,000 से ज्यादा टिकटें…’एल 2 एम्पुराण’ फिर से भारतीय सिनेमा के नियम लिख रही है। साझा किए गए पोस्टर में जानकारी दी गई है कि 24 घंटे में इससे पहले इतने ज्यादा किसी भी फिल्म के लिए टिकट नहीं बुक हुए हैं।


L 2 Empuraan ticket sales make a new record Mohanlal Prithviraj Sukumaran

4 of 5

एल 2 एम्पुरान
– फोटो : यूट्यूब वीडियो ग्रैब


क्या बनेगी मलयालम सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर?

‘एल2: एम्पुरान’ ने अभी से मलयालम सिनेमा के सबसे बड़े ओपनिंग का रिकॉर्ड बना सकती है। पहले यह रिकॉर्ड मोहनलाल की ही फिल्म मरक्कर के नाम था, जिसने 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग की थी। ‘एल2: एम्पुरान’ की अभी रिलीज में पांच दिन बाकी हैं। टिकट बुकिंग का रुझान बताता है कि यह फिल्म दुनियाभर में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग कर सकती है।


L 2 Empuraan ticket sales make a new record Mohanlal Prithviraj Sukumaran

5 of 5

एल 2 एम्पुरान
– फोटो : यूट्यूब वीडियो ग्रैब


फिल्म में ये सितारे भी मौजूद

यह फिल्म 2019 की सुपरहिट फिल्म लूसिफर का सीक्वल है। इसका निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है। मोहनलाल के साथ फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, टोविनो थॉमस, इंद्रजीत सुकुमारन, नायला उषा, नंदु, शिवाजी गुरुवायुर और शशिवदा जैसे सितारे अहम किरदारों में हैं। खास बात यह है कि फिल्म में इंटरनेशनल स्टार्स जैसे जेरोम फ्लिन, एंड्रिया टिवाडर और एरिक एबौन भी नजर आएंगे। यह भव्य फिल्म आशीर्वाद सिनेमाज और श्री गोकुलम मूवीज ने प्रोड्यूस की है। ‘एल2: एम्पुरान’ 27 मार्च को मलयालम, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और तमिल भाषाओं में रिलीज होगी। 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *