Site icon bollywoodclick.com

Mohit Malik: मोहित मलिक ने की पहलगाम हमले की निंदा, बोले- अभी भी एक प्रयटक के तौर पर कश्मीर जाऊंगा…

Mohit Malik: मोहित मलिक ने की पहलगाम हमले की निंदा, बोले- अभी भी एक प्रयटक के तौर पर कश्मीर जाऊंगा…


हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को दुखी कर दिया, लेकिन इस मुश्किल वक्त में टीवी अभिनेता मोहित मलिक ने कश्मीर और वहां के लोगों के लिए अपना समर्थन जताया है। मोहित ने कहा कि वह इस हमले के बावजूद कश्मीर की यात्रा करेंगे, ताकि वहां शांति, एकता और प्यार का संदेश फैला सकें। उन्होंने यह बात अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखी, जिसकी खूब चर्चा हो रही है।

Trending Videos

Exit mobile version