Mohit Malik: ‘स्टार किड्स को भी नहीं मिलते मौके अगर वो…’, राशा के साथ काम करने पर बोले ‘आजाद’ के अभिनेता

Mohit Malik: ‘स्टार किड्स को भी नहीं मिलते मौके अगर वो…’, राशा के साथ काम करने पर बोले ‘आजाद’ के अभिनेता


Mohit Malik on Star Kids: ‘आजाद’ फिल्म में राशा थडानी के साथ काम करने वाले एक्टर मोहित मलिक ने बताया है कि उन्होंने कई सालों तक फिल्मों में हाथ क्यों नहीं आजमाया था? उन्होंने स्टार किड्स को काम मिलने पर भी अपनी बात रखी है।



मोहित मलिक राशा थडानी
– फोटो : फोटो सोशल मीडिया से


loader



विस्तार


मोहित मलिक पिछले 30 सालों से टीवी की दुनिया में एक्टिव हैं। वह ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ और ‘साइबर वार’ जैसे टीवी शो में नजर आ चुके हैं। हाल ही में मोहित मलिक ‘आजाद’ फिल्म में नजर आए। फिल्म में उन्होंने तेज बहादुर का किरदार निभाया है। हाल ही में स्क्रीन के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि अपनी कला के प्रति अविश्वास की वजह से वह फिल्मों से दूर रहे। इसी वजह से उन्हें लंबा इंतिजार करना पड़ा।

Trending Videos

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *