Mohit Suri: ‘हर किसी को अपनी फिल्म बनाने का हक है’, मोहित सूरी ने किया संदीप रेड्डी वांगा का समर्थन

Mohit Suri: ‘हर किसी को अपनी फिल्म बनाने का हक है’, मोहित सूरी ने किया संदीप रेड्डी वांगा का समर्थन


निर्देशक मोहित सूरी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सैयारा’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। इस बीच अब मोहित सूरी ने निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा का समर्थन किया है। उन्होंने संदीप रेड्डी वांगा की कहानियों की भी तारीफ की और बताया कि वो ‘एनिमल’ के भी फैन हैं।

Trending Videos

फैंस तैयार करते हैं विवाद

फिल्मीज्ञान के साथ बातचीत में मोहित सूरी ने कहा कि संदीप रेड्डी वांगा की फिल्मों को लेकर जो विवाद होते हैं, वो अक्सर फैंस के द्वारा ही पैदा किए जाते हैं। खुद को संदीप रेड्डी वांगा का फैन बताते हुए निर्देशक ने कहा, “मुझे उनकी फिल्में बहुत पसंद हैं। हम उन्हें विवादास्पद बनाते हैं। यही कहानी आप किसी गैंगस्टर के साथ दिखाओ। महेश भट्ट ने ‘सड़क’ में दिखाई है। हम सिनेमा के उसी स्कूल से हैं। राम गोपाल वर्मा ने भी ऐसी फिल्में बनाई हैं। हर किसी को अपनी फिल्म बनाने का हक है। आपको इसे पसंद करने या न करने का हक है।

‘एनिमल’ के बाद मैंने किया था संदीप को मैसेज

मोहित सूरी ने आगे कहा कि बहुत कम लोग सोचते हैं कि ‘अर्जुन रेड्डी’ और ‘कबीर सिंह’ में कोई अंतर नहीं है। मुझे लगता है कि दोनों फिल्मों में बहुत फर्क है। दूसरे भाग में ज्यादा इमोशंस हैं। मुझे ‘एनिमल’ बहुत पसंद आई। ‘एनिमल’ के दौरान मैंने उन्हें मैसेज किया था कि मैं संदीप रेड्डी वांगा का प्रशंसक हूं।

यह खबर भी पढ़ेंः Sandeep Reddy Vanga: ‘सैयारा’ को लेकर उत्साहित संदीप रेड्डी, बोले- ‘पहले दिन इसे देखने का बेकरारी से इंतजार’

18 जुलाई को रिलीज होगी ‘सैयारा’

मोहित सूरी इन दिनों अपनी आगामी रोमांटिक ड्रामा ‘सैयारा’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं। यह एक रोमांटिक फिल्म है, जिसमें प्यार, जुनून की कहानी को दिखाया गया है। यह फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। फिल्म के रिलीज होने से पहले इसके गाने लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *